उत्तर प्रदेश : नाबालिग किशोरों को दी जा रही थी राइफल चलाने की ट्रेनिंग, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया दो लोगों को गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें युवकों और नाबालिग किशोरों को राइफल चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Updated: Jul 22, 2022, 15:11 IST
|
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग युवकों और नाबालिग किशोरों को राइफल चलाने की ट्रेनिंग दे रहे थे। इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उत्तर प्रदेश पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि जिस राइफल से ट्रेनिंग दी जा रही थी उसका लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। Read Also:-Airtel Black Offer : एयरटेल दे रहा है पोस्टपेड, डीटीएच और ब्रॉडबैंड बेनिफिट्स बिल्कुल फ्री! 30 दिनों के लिए लाभ उठाएं
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो प्रतापगढ़ के कंधई क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर गोपालपुर का है। यहां एक शख्स किशोरों और युवाओं को राइफल चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है और एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया था। वीडियो में एक घर के सामने खड़े दो दर्जन लोगों में से कुछ राइफल से ट्रेनिंग ले रहे थे। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वह बारी-बारी से किशोरों और युवाओं को राइफल चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है और वे लोग हवा में फायरिंग कर रहे हैं।
Pratapgarh, UP | Viral video from Ibrahimpur Gopalpur area showed rounds being fired from a rifle owned by 2 accused. Taking immediate cognizance, both Intazar Hussain & Gulzar Hussain were arrested. Rifle recovered: ASP, SP Singh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 22, 2022
(Video grab from original viral video) pic.twitter.com/suWokZ5jUc
अगर आप इस वीडियो को देखें तो 30 सेकेंड के इस वीडियो में तीन लोग गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं और इस दौरान लोगों को खास ड्रेस पहने एक शख्स को हबीबी कहते हुए भी सुना जा सकता है। वह तालियां भी बजा रहा है। गुरुवार शाम को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पहले तो कंधाई पुलिस टालमटोल करती रही। मामला जब उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस ने कार्रवाई की।
दो लोग गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। कहा जा रहा है कि वीडियो बकरीद के मौके पर बनाया गया था। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि गोपालपुर इब्राहिमपुर के इंतजाप अहमद की लाइसेंसी राइफल से कुछ लोगों के द्वारा गोली चलाई जा रही थी और इसका वीडियो वायरल हो गया। इस मामले में इंतज़ार और उसके भाई गुलजार को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। कहा जा रहा है कि वीडियो बकरीद के मौके पर बनाया गया था। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि गोपालपुर इब्राहिमपुर के इंतजाप अहमद की लाइसेंसी राइफल से कुछ लोगों के द्वारा गोली चलाई जा रही थी और इसका वीडियो वायरल हो गया। इस मामले में इंतज़ार और उसके भाई गुलजार को गिरफ्तार किया गया है।