उत्तर प्रदेश: भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत, तेज रफ्तार इनोवा कार ऑटो से टकराई, मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल, 7 गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश के बांदा में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। तेज रफ्तार इनोवा और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 7 की हालत गंभीर बनी हुई है।
Fri, 29 Jul 2022
| 
बांदा में शुक्रवार शाम हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा गिरवां बस स्टैंड के पास हुआ। तेज रफ्तार इनोवा यात्रियों से भरे ऑटो से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो बुरी तरह से टकरा गया। ऑटो में फंसे लोगों को आसपास के लोगो ने बाहर निकाला। लेकिन तब तक 6 की मौत हो चुकी थी। मरने वालों में तीन बच्चे भी हैं।Read Also:-उत्तर प्रदेश सरकार 1 अगस्त को इन अभिभावकों के खाते में भेजेगी 1200 रुपये
ऑटो दो हिस्सों में बंटा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन धू-धू कर जल उठे। ऑटो दो हिस्सों में बंट गया। मृतकों के शव वाहन के अंदर फंस गए थे। उन्हें बाहर निकाला गया। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन धू-धू कर जल उठे। ऑटो दो हिस्सों में बंट गया। मृतकों के शव वाहन के अंदर फंस गए थे। उन्हें बाहर निकाला गया। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
यह हादसा गिरवां बस स्टैंड के पास हुआ है। बताते हैं कि अनियंत्रित तेज रफ्तार इनोवा कार ने ऑटो में ज़ोरदार टक्कर मार दी। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि ऑटो दो भाग में बंट गया। ऑटो पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 7 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। मृतकों में तीन बच्चे भी बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है।

#bandapolice थाना गिरवां क्षेत्र अंतर्गत नरैनी रोड पर इनोवा गाड़ी व टेंपो की आपस में टक्कर हो जाने के संबंध में अपडेट वीडियो बाइट पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन।@rangechitrakoot @ADGZonPrayagraj @Uppolice @dgpup @UPGovt pic.twitter.com/0xvhXcZdvF
— Banda Police (@bandapolice) July 29, 2022