UP : दौड़ा-दौड़ा कर छात्र को मारी गोली, छात्रा के साथ चाय पीकर निकला था, सीसीटीवी में कैद हुआ लाइव मर्डर

सहपाठी के साथ घूम रहे बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को कॉलेज से कुछ ही कदम की दूरी पर अंजाम दिया गया था। 
 | 
bijnor
सहपाठी के साथ घूम रहे बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को कॉलेज से कुछ ही कदम की दूरी पर अंजाम दिया गया था। हत्या की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं।Read Also:-मेरठ : टाटा की नकली नमक बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, टाटा कंपनी के पैकेट में बेचा जा रहा था टाटा नमक, 2 लोग हुए गिरफ्तार

 छात्र की हत्या

पुलिस जहां पूरे मामले की जांच कर रही है वहीं बदमाशों की तलाश में लगी हुई है। वहीं पुलिस के मुताबिक कृष्णा कॉलेज के छात्र की गोली मारकर हत्या करने वाले का भाई पिछले एक साल से जेल में है। जिस पर रासुका के तहत कार्रवाई भी की गई है। हालांकि छात्र की हत्या की कई पहलुओं पर जांच की जा रही है। बदमाशों की तलाश जारी है। उधर, बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। छात्र का अंतिम संस्कार आज किया गया। इस दौरान भारी भीड़ मौजूद रही। पुलिस की मौजूदगी में शव का सुपुर्द-ए-खाक कर दिया  गया।

 

शामिक पुत्र सरवर निवासी झालू का सहपाठी बुधवार दोपहर तीन बजे कॉलेज से निकला था। शामिक और उसकी सहपाठी पास के एक रेस्तरां में चाय पीने के बाद सड़क पर चल रहे थे।

 

कॉलेज से कुछ दूरी पर बाइक सवार दो युवक घात लगाए खड़े थे। पर हेलमेट एक बाइक सवार एक युवक ने शमीक पर फायरिंग कर दी। पहली गोली छात्र के पैर में लगी जो निशाने पर नहीं लगी। दूसरी फायरिंग में गोली छात्र के सीने में जा लगी।

 

बाइक सवारों ने फायरिंग की तो सहपाठी छात्रा वहां से भागने लगी। इसी बीच बीबीए के छात्र के सीने में गोली लग गई लेकिन इसके बाद भी वह जान बचाने के लिए कॉलेज की तरफ भागा। छात्र कॉलेज के अंदर घुसकर अपनी जान बचाना चाहता था, लेकिन तब तक सीने में लगी गोली अपना असर कर चुकी थी, जिससे वह कॉलेज गेट के सामने गिर गया। एक हमलावर ने करीब 30 कदम पैदल चल रहे छात्र का पीछा भी किया, जो कॉलेज के पास रुका और बाइक पर वापस आ गया।

 

गोली निशाने पर लगने के बजाय छात्र के पैर में लग गई। तभी उसके साथ चल रही छात्रा  चिल्लाते हुए वहां से भागने लगी। उधर, छात्र आगे की ओर दौड़ा और पेड़ की आड़ लेकर पीछे की ओर भागने लगा। तब तक गोली छात्र के सीने में लग चुकी थी, लेकिन इसके बाद भी वह यू-टर्न लेकर पीछे की ओर कॉलेज की ओर भाग गया। उधर, एक हमलावर भी कुछ दूर तक भागा लेकिन जब छात्र कॉलेज के पास पहुंचा तो हमलावर पीछे मुड़ा और फरार हो गया।

 

गोली लगते ही छात्र थोड़ी दूर दौड़कर कॉलेज गेट के सामने जा गिरा। गोली लगने से काफी खून भी बह चुका था। लोगों का कहना था कि वह कॉलेज के अंदर घुसकर अपनी जान बचाना चाहता था लेकिन इससे पहले ही उसे गोली मार दी गई, जिससे उसकी जान चली गई। 

 

पुलिस के मुताबिक बुधवार को जिस छात्र की गोली मारकर हत्या की गई उस कृष्णा कॉलेज के छात्र का भाई पिछले एक साल से जेल में है।  जिस पर रासुका के तहत कार्रवाई भी की गई है। हालांकि छात्र की हत्या की कई पहलुओं पर जांच की जा रही है।

 

फरवरी 2021 में झालू में सिहोरा के रचित गिरधर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने घटना वाले दिन ही चार पिस्टल के साथ झालू निवासी शारिक, शादाब, शेहबर और शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में आसिफ आब्दी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस हत्याकांड में 11 गिरफ्तारियां हुईं। रचित की हत्या दो गुटों में वर्चस्व स्थापित करने के लिए की गई थी।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।