UP : 10वीं कक्षा उत्तीर्ण के लिए निकली उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में 3808 पदों पर नौकरियां, हाथ से न जाए मौका, जल्द करें आवेदन

UP Govt Jobs 2023: इन पदों पर महिला उम्मीदवार 5 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकती हैं। यहां इस भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी दी जा रही है।
 | 
upsrl
उत्तर प्रदेश में 10वीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से बैंकिंग संवाददाता सखी (Banking Correspondent Sakhi) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इन पदों पर महिला उम्मीदवार 5 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकती हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएसआरएलएम (UPSRLM) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।Read Also:-इस बार स्पाइसजेट की फ्लाइट में एक यात्री ने किया हंगामा... दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारे गए दो यात्री, देखें VIDEO

 

बीसी, सखी का काम बैंकिंग सेवाओं को गांव वालों तक पहुंचाना है। बीसी, सखी के माध्यम से सरकारी योजनाओं पर सब्सिडी, मजदूरी का भुगतान किया जा सकता है। साथ ही खाते से पैसे जमा और निकाले जा सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 3808 रिक्तियां भरी जाएंगी।

 

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही, वह एक स्वयं सहायता समूह की सदस्य होनी चाहिए और मोबाइल और प्रौद्योगिकी पर काम करने और सीखने में रुचि होनी चाहिए। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

 

बीसी सखी के लिए आवेदन कैसे करें

 

  • सबसे पहले यूपी बीसी सखी (UP BC Sakhi) मोबाइल एप डाउनलोड करें।
  • अब आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन करते समय अपना खुद का मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • शैक्षिक योग्यता आदि के दस्तावेज अपलोड करें।
  • सबमिट करे।

 

बता दें कि पिछले साल भी उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर 3534 ईसा पूर्व सखी की भर्ती की गई थी। वहीं, उत्तर प्रदेश में राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से कंडक्टर के 615 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार यूपी रोजगार संगम की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का 12वीं पास होना अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवारों को राज्य के विभिन्न जिलों में नियुक्तियां की जाएंगी।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।