UP : पहले गोली मारी फिर शव के कर दिए 16 टुकड़े, रिश्तेदारों ने बोरे में भर कर हिस्ट्रीशीटर का शव सड़क किनारे फेंका
एसपी बांदा अभिनंदन सिंह ने बताया कि पुलिस को सड़क किनारे हिस्ट्रीशीटर बदमाश लोहा सिंह की लाश मिली है। उन्होंने बताया कि लोहा सिंह की पत्नी से अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। गुरुवार को उसकी पत्नी का परिजनों से भी विवाद हुआ था।
Dec 9, 2022, 14:59 IST
|
उत्तर प्रदेश के बांदा में एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि इस घटना को उसकी पत्नी के परिजनों ने अंजाम दिया है। हत्या के बाद आरोपी हिस्ट्रीशीटर के शव को जंगल में ले गए और उसके 16 टुकड़े कर बोरे में भरकर फेंक दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना केपलानी थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव की है। Read Also:-Apple चीन में बंद कर सकता है प्रॉडक्शन, भारत में यूनिट शुरू होने के बाद उठाया जा सकता है ये कदम
पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर बदमाश लोहा सिंह ने प्रेम विवाह किया था। हालांकि इस शादी के बाद उनकी पत्नी से अक्सर झगड़े होने लगे। उसकी पत्नी के भाइयों ने भी इन झगड़ों का विरोध किया। इसके बावजूद लोहा सिंह नहीं माना। ऐसे में भाइयों ने पहले तो उसे गोली मारी और घसीटते हुए जंगल में ले गए, जहां कुल्हाड़ी से उसके 16 टुकड़े कर दिए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने लोहा सिंह का शव व वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
#bandapolice
— Banda Police (@bandapolice) December 8, 2022
थाना पैलानी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदवारा में एक व्यक्ति जो कि हिस्ट्रीशीटर भी है,का शव बरामद हुआ है। इस संबंध में अपडेट वीडियो बाइट पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन।#अभिनंदन #UPPolice pic.twitter.com/L2ibbpj5XF
एसपी बांदा अभिनंदन सिंह ने बताया कि पुलिस को सड़क किनारे हिस्ट्रीशीटर बदमाश लोहा सिंह की लाश मिली है। उन्होंने बताया कि लोहा सिंह की पत्नी से अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। गुरुवार को उसकी पत्नी का परिजनों से भी विवाद हुआ था। जिसके बाद पत्नी के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। इन सभी टीमों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी तेज कर दी है।
इस घटना से गांव में माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है। एसपी अभिनंदन सिंह के मुताबिक चंदवारा गांव और पलानी क्षेत्र में फिलहाल कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। इलाके में शांति कायम है। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।