UP : ट्रेन की छत पर जिंदा जला युवक, महिला यात्री की चप्पल लेकर बोगी की छत पर चढ़ा बंदर, चप्पल उतारने के लिए युवक डिब्बे पर चढ़ा था

कासगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की छत पर एक युवक जिंदा जल गया। काफी देर तक युवक बोगी पर धू धू कर जलता रहा। उसे जलता देख ओएचई लाइन को बंद किया गया, उसके बाद आग बुझाकर उसे नीचे उतारा गया।
 | 
kasganj
कासगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की छत पर एक युवक जिंदा जल गया। काफी देर तक युवक बोगी पर ही धू धू कर जलता रहा। उसे जलता देख ओएचई लाइन को बंद किया गया, उसके बाद आग बुझाकर उसे नीचे उतारा गया। हादसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 का है। इसका वीडियो भी सामने आया है।Read Also:-उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के लिए ख़ुशी की खबर, विमान की उड़ान का रास्ता साफ, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी

 

बताया जा रहा है कि बंदर महिला यात्री की चप्पल लेकर ट्रेन की बोगी पर चढ़ गया था। युवक बोगी में चप्पल उतारने के लिए चढ़ा था वह ओएचई लाइन से टच हो गया। युवक को बोगी पर जिंदा जलता देख यात्री दहशत में आ गए। ओएचई का करंट बंद होने तक युवक करीब 15 मिनट तक जलता रहा। आग बुझाने के बाद युवक का जला हुआ शव नीचे उतारा गया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कासगंज से फर्रुखाबाद जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर खड़ी थी। इसी बीच बंदर एक महिला यात्री की चप्पल लेकर भाग गया। बंदर चप्पल लेकर ट्रेन की बोगी पर चढ़ गया। यात्रियों ने शोर मचाया तो बंदर चप्पल बोगी के ऊपर छोड़कर भाग गया।

 



इसी बीच कासगंज स्टेशन पर काम करने वाला वेंडर अशोक महिला की चप्पल उतारने के लिए बोगी पर चढ़ गया। इसी बीच वह ओएचई लाइन की चपेट में आ गया।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक चिल्लाता रहा लेकिन खुद को करंट से मुक्त नहीं कर सका। सूचना पर रेलवे अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति बंद करने के बाद अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाया। पुलिस ने शव को नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की सूचना मिलते ही परिजन रेलवे स्टेशन पहुंच गए और स्टेशन पर चींख पुकार मच गई।

 

स्टेशन प्रबंधक मनोज शर्मा ने बताया कि बंदर से चप्पल छुड़ाने के क्रम में युवक ट्रेन की बोगी पर चढ़ गया और ओएचई की चपेट में आ गया। जिससे युवक झुलस गया। उसकी मृत्यु हो गई। ओएचई की सप्लाई बंद कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

 

वहीं कानपुर से कासगंज आने वाली ट्रेन संख्या 15037 को हादसे के बाद बघारी कला स्टेशन के पास बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण रोक दिया गया। यह ट्रेन करीब 35 मिनट तक खड़ी रही। बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।