शाइना हत्याकांड : मेरठ में 13 घंटे की तलाश के बाद ब्रह्मपुरी के नाले में मिला 22 साल की युवती का कटा सिर, पिता ने दिया था भयावह घटना को अंजाम

छह दिन की लगातार जांच के बाद पुलिस ने बच्ची का सिर कटा हुआ शव मिलने के मामले का खुलासा किया. पिता के कहने पर हत्या में इस्तमाल किया गया छुरा भी बरामद कर लिया गया है, लेकिन युवती का कटा हुआ सिर बरामद करने में पुलिस कड़ी महेनत करनी पड़ी। कटा हुआ सिर दूसरे दिन ब्रह्मपुरी नाले से बरामद किया गया।
 | 
meerut
मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में मिली एक युवती के सिर काटे शव की आखिरकार बुधवार को शिनाख्त हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पूरी घटना का खुलासा किया है। हत्यारे के पिता के कहने पर पुलिस ने बुधवार को छह घंटे तक जेसीबी की मदद से युवती के सिर की तलाशी ली, लेकिन सफलता नहीं मिली। देर रात पुलिस को ऑपरेशन रोकना पड़ा। गुरुवार की सुबह टीम फिर नाले में युवती का सिर तलाशने में लगी थी। दोपहर में पुलिस ने ब्रह्मपुरी नाले से युवती का कटा सिर बरामद किया।Read Also:-  पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की नो एंट्री के पोस्टर, श्रीकांत त्यागी मामले में त्यागी समाज की 21अगस्त को महापंचायत, 7 राज्यों से आएंगे बिरादरी लोग

 

लिसाड़ीगेट थाना व एसओजी युवती का सिर काटने की घटना के खुलासे में जुटी है। इसी बीच बुधवार को मुखबिर ने एसओजी को फोन पर बताया कि शालीमार गार्डन कॉलोनी निवासी शाहिद की बेटी शाइना लापता है। प्रेमी वसीम शाइना की तलाश में घूम रहा है। आशंका जताई जा रही है कि परिजनों ने ही शाइना की हत्या की है। संभव है कि सिर काटा गया शरीर शाइना का हो।

 meerut

इसके बाद पुलिस की जांच आसान हो गई। पुलिस ने शाहिद को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। पुलिस पूछताछ में उसने इस जघन्य हत्याकांड की पूरी हकीकत बता दी।

 नाले में युवती की गर्दन तलाशती पुलिस

बेटी शाइना की हत्या के बाद घरवालों को दस दिन की जमात पर जाने की बात कहकर शाहिद घर से निकल गया। हालांकि, वह दो दिन बाद ही घर लौटा। पत्नी शहनाज ने उनसे शाइना के बारे में पूछा। शाहिद ने  यह बताया  कि उसे उसकी फुफो के घर भेजने की बात कह कर ताल दिया। शहनाज अस्पताल में बड़ी बेटी की देखभाल में लगी थीं।

 

पुलिस ने बताया कि शाहिद की बड़ी बेटी नफीसा की शादी मुजफ्फरनगर में हुई है। नफीसा ने 11 अगस्त को हापुड़ रोड स्थित ग्रीन अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। जिस दिन शाहिद ने शायना को मारा, उस दिन नफीसा के ससुराल वाले अस्पताल में थे। शाहिद ने अकेले ही जुर्म करना कबूल किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि शाइना की हत्या की बात मां शहनाज और भाइयों ने भी छुपाई थी। 

 

पुलिस ने शाहिद को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि टीम शाइना का सिर खोजने में लगी हुई थी। आज दोपहर ब्रह्मपुरी नाले से कटा हुआ सिर बरामद किया गया। हत्यारे शाहिद के इशारे पर आला-ए-कत्ल भी बरामद किया गया है।

 

हत्यारे शाहिद का कहना है कि लिसाड़ी गेट के रिहान गार्डन निवासी वसीम से उनकी बेटी शाइना का प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह कई बार उसके साथ घर से निकल चुकी थी, जिससे वह काफी गुस्से में था।
garauv

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।