उत्तर प्रदेश में बिजली की नई दर: उत्तर प्रदेश सरकार ने की बिजली बहुत सस्ती; एक करोड़ 20 लाख गरीब उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत,

उत्तर प्रदेश में बिजली की नई दारें लागू की गई हैं। इसे सरकार का बड़ा फैसला बताया जा रहा है। आपको बता दें बीएपएल अपभोक्ताओं के लिए सरकार ने बिजली की दरें 3 रुपये प्रति यूनिट कर दी हैं। 
 | 
BIJLI
उत्तर प्रदेश में बिजली की नई दर: उत्‍तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश के एक करोड़ 20 लाख उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत दी है। उत्तर प्रदेश में बिजली की नई दरें लागू कर दी गई हैं। माना जा रहा है कि बिजली की ये दरें लोगों को बड़ी राहत देने का काम करेंगी। आपको बता दें कि सरकार ने 7 रुपये प्रति यूनिट की दर को खत्म कर दिया है। उत्तर प्रदेश में बिजली दरों में कटौती का यह फैसला काफी अहम बताया जा रहा है। Read Also;-काम की खबर : भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों के लिए शुरू की ये खास सेवा, अब चलती ट्रेन में कार्ड से भुगतान कर तुरंत बनवा सकते हैं टिकट

 

उत्तर प्रदेश में बिजली की नई दरें लागू
सरकार ने अब घरेलू बिजली की दरों को 7 रुपये प्रति यूनिट से कम कर दिया है। नई दरों के मुताबिक अब अधिकतम दर 6.50 हो गई है। उत्तर प्रदेश के शहरी उपभोक्ता अगर 150 यूनिट से कम बिजली का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 5 रुपये प्रति यूनिट देना होगा। वहीं, 151 से 300 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को 5.50 रुपये प्रति यूनिट देना होगा। वहीं, 300 यूनिट पार करने पर उपभोक्ताओं को 6 रुपये प्रति यूनिट देने होंगे। एक महीने में 500 यूनिट से ज्यादा खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 6.50 रुपये प्रति यूनिट का बिल देना होगा। 

 


उत्तर प्रदेश में ग्रामीण उपभोक्ताओं को मिलेगा यह लाभ
सरकार ने ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी भारी लाभ दिया है। नई दरों के मुताबिक, अगर उपभोक्ता एक महीने में 100 यूनिट तक बिजली की खपत करते हैं, तो आपको 3.35 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा। वहीं 101 से 150 यूनिट तक प्रति यूनिट ₹ 3.35 पैसे और 151 से 300 तक ₹ 5 प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा। अगर आप 300 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करते हैं, तो आपको ₹ 5.50 पैसे प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा। इसके लिए।

 

बीपीएल उपभोक्ताओं को मिली भारी छूट
योगी सरकार ने घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को भारी छूट दी है। आपको बता दें कि सरकार ने ग्रामीण और शहरी घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं से 100 यूनिट तक 3 रुपये प्रति यूनिट चार्ज करने का फैसला किया है।

 

इसके अलावा नोएडा पावर कंपनी क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा में दरों में 10 फीसदी की कटौती की गई है। कंपनी सरप्‍लस निकल रहा था। इसका लाभ 5 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा। अवधेश वर्मा ने दावा किया कि एक बार फिर राज्य के उपभोक्ताओं को बिजली कंपनियों पर 3 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पहले 220045 हजार करोड़ रुपये निकल थे। अब तीन हजार करोड़ और जा चुके हैं। अवधेश वर्मा ने कहा कि नियामक आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि स्मार्ट मीटर लगाने का बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। 
garauv

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।