मेरठ : IIMT यूनिवर्सिटी में C-TET के पेपर के दौरान भिड़े दो गुट; कई राउंड फायरिंग कर हो गए फरार....
मेरठ की आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के छात्र गुट बुधवार को बीच सड़क पर आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से फायरिंग भी की गई। फायरिंग से मौके पर भगदड़ मच गई।
Wed, 28 Dec 2022
| 
मेरठ की आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के छात्र गुट बुधवार को बीच सड़क पर आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से फायरिंग भी की गई। फायरिंग से मौके पर भगदड़ मच गई। गंगानगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।Read Also:-बिग बॉस 16: साजिद खान ने अर्चना गौतम से पूछा बेहद निजी सवाल, पूछा- तुम्हे मर्दों में...की चेहरा शर्म से लाल हो गया
घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें छात्र गुट फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। सूचना पर सीओ सदर देहात देवेश सिंह पहुंचे। पुलिस आईआईएमटी कॉलेज गेट के पास दुकानों और होटलों के बाहर लगे कैमरों की फुटेज देख रही है।
@khabreelal_news मेरठ : IIMT यूनिवर्सिटी में C-TET के पेपर के दौरान भिड़े दो गुट; कई राउंड फायरिंग कर हो गए फरार pic.twitter.com/p3pz3ETuBf
— Manoj Kumar Vashisth (@vadhisth) December 28, 2022
IIMT के गेट नंबर 4 के पास छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से एक दूसरे पर करीब 20 राउंड फायरिंग की गई। इसके बाद छात्र फरार हो गए।
सूचना पर गंगानगर, भावनपुर थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि पहले गेट के पास कुछ युवक दूसरे युवक की पिटाई कर रहे थे।

सीटेट के पेपर के दौरान हंगामा
बुधवार को कॉलेज में सीटेट का पेपर चल रहा था। ब्लॉक-आर की तरफ से कुछ युवक पिस्टल लेकर दूसरे रास्ते से यूनिवर्सिटी के गेट के पास पहुंच गए। दोनों पक्षों में मारपीट व फायरिंग होने लगी।
बुधवार को कॉलेज में सीटेट का पेपर चल रहा था। ब्लॉक-आर की तरफ से कुछ युवक पिस्टल लेकर दूसरे रास्ते से यूनिवर्सिटी के गेट के पास पहुंच गए। दोनों पक्षों में मारपीट व फायरिंग होने लगी।
दोनों ओर से फायरिंग होते देख मौके पर भगदड़ मच गई। गोली की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
देखा जाए तो गंगानगर IIMT यूनिवर्सिटी में आए दिन छात्र गुटों के बीच भिड़ंत व मारपीट होती रहती है। कुछ महीने पहले कॉलेज के एक लॉ स्टूडेंट की हत्या कर दी गई थी। आए दिन छात्रों के गुट आपस में भिड़ जाते हैं और सड़क पर फायरिंग कर देते हैं। आसपास के लोग भी परेशान हैं।
