मेरठ : कांवड़ यात्रा को लेकर कल से होगा एनएच-58 पर डायवर्जन, मेरठ-बुलंदशहर हाईवे और बिजनौर रोड पर बढ़ेगा ट्रैफिक लोड, जानें पूरे रूट के बारे में

अब कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों ने हाइवे पर चलना शुरू कर दिया है। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए 18 जुलाई की सुबह से एनएच-58 पर रूट डायवर्जन किया जाएगा। 
 | 
kanwar yatra
कांवड़ यात्रा में अब कांवड़ियों ने हाइवे पर चलना शुरू कर दिया है। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए 18 जुलाई की सुबह से एनएच-58 पर रूट डायवर्जन किया जाएगा। भारी वाहनों के साथ रोडवेज बसों को भी डायवर्ट किया गया है। डायवर्जन के बाद मेरठ-बुलंदशहर हाईवे और मेरठ-बिजनौर रोड, लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर ट्रैफिक बढ़ जाएगा।Read Also:-Kanwar Yatra 2022 : जिला प्रशासन का आदेश- मीट की दुकानें व मीट परोसने वाले होटल कांवड़ यात्रा के दौरान रहेंगे बंद, पढ़ें

 

जानिए कौन कौन से बदले गए रूट...

 

  1. दिल्ली-गाजियाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार और देहरादून जाना है। ऐसे वाहन गाजियाबाद से हापुड़, किठौर के रास्ते मीरापुर, बिजनौर होते हुए देहरादून जा सकेंगे।
  2. पुलिस चौकी साइलो हापुड़ से खरखौदा और मेरठ की ओर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी।
  3. गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली जाने के लिए, दिल्ली, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर से आने वाले भारी वाहन। ऐसे वाहन मीरापुर, बहुसुमा, मवाना, परीक्षितगढ़ होते हुए हापुड़ बाइपास होते हुए दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर जा सकेंगे।
  4. रोडवेज की बसें देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ और नोएडा पहुंचने के लिए आ रही हैं। ऐसी बसें मवाना से गंगानगर, नाला रोड, किला रोड, जेल चुंगी से यूनिवर्सिटी रोड, सोहरागेट बस स्टैंड तक जा सकती हैं। इसके बाद हापुड़ रोड से बुलंदशहर, गाजियाबाद और दिल्ली की ओर जा सकेंगे।
  5. यदि भारी वाहन दिल्ली-गाजियाबाद की ओर से मेरठ की ओर आते हैं, तो उन्हें मोहिउद्दीनपुर से खरखोदा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  6. मुरादाबाद, गढ़ की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार और देहरादून की ओर जाना पड़ता है. ऐसे वाहनों को किठौर से किला रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। जो मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद होते हुए जा सकेंगे।
  7. देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, हरिद्वार से गढ़ और मुरादाबाद जाने के लिए भारी वाहन आ रहे हैं। ऐसे वाहन मवाना से किठौर होते हुए परीक्षितगढ़ जा सकेंगे।

 Read Also:-हाई स्पीड रैपिड रेल : दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल में यात्रियों की सुरक्षा करेंगे विशेष आधुनिक उपकरण, ट्रेन में हर जगह पर रहेगी खास नजर

रोडवेज बसों केभी बदले रूट

 

  1. देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर से आने वाली यात्री बसें जिनको गढ़ और मुरादाबाद पहुंचना है। ऐसी बसें मवाना रोड पर गंगानगर से नाला रोड होते हुए जेल चुंगी, यूनिवर्सिटी रोड के बाद तेजगढ़ी चौराहे से गढ़ होते हुए जा सकेंगी। 
  2. मुरादाबाद और गढ़ की ओर से आने वाले और मेरठ के रास्ते देहरादून, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जाने वाले यात्री वाहन और बसें ऐसे वाहन जेलचंगी से किला रोड, गंगानगर नाला रोड, मवाना रोड से मवाना, बहसुमा और मीरापुर होते हुए बिजनौर जा सकते हैं। 
  3. शामली, करनाल हरियाणा जाने के लिए बरेली, मुरादाबाद की ओर से आने वाला ट्रैफिक। ऐसे वाहन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के जरिए गढ़ से सिम्भौली, हापुड़ बाईपास तक जा सकते हैं।
  4. मुरादाबाद और बरेली की ओर जाने के लिए शामली, करनाला और हरियाणा की ओर आने वाले भारी वाहन। मेरठ में ऐसे वाहनों की अनुमति नहीं होगी। ये वाहन हापुड़ बाईपास, सिंभावली गढ़ होते हुए पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से होकर जा सकेंगे।
  5. दिल्ली, गाजियाबाद और पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहन मेरठ की ओर आएंगे। ऐसे वाहनों को डासना इंटरचेंज से पिलखुआ होते हुए हापुड़ बाईपास होते हुए मेरठ आने की अनुमति होगी।garauv

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।