मेरठ : प्रेमिका और पत्नी के गम में दो युवकों ने की आत्महत्या, एक ने लगाई फांसी, दूसरे ने जहर खाकर दी जान

मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में शनिवार को दो घरों मातम छा गया। पारिवारिक तनाव से तंग आकर 2 युवकों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। एक युवक ने फांसी लगाई तो दूसरे ने जहर खाकर जान दे दी।
 | 
kankarkhera
मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में शनिवार को दो घरों के चिराग बुझ गए। पारिवारिक तनाव से तंग आकर 2 युवकों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। एक युवक ने फांसी लगाई तो दूसरे ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कंकरखेड़ा के नंदपुरी निवासी दिनेश ने पत्नी के मायके से नहीं लौटने के गम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। श्रद्धापुरी निवासी अक्षय उर्फ ​​पिंटू ने प्रेमिका के गम में जहर खा कर आत्महत्या करली।Read Also:-नोएडा, गुरुग्राम, दिल्ली, और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में लॉन्च हुई Jio 5G सर्विस, यह है शुरू करने की प्रक्रिया

 

कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी निवासी पिंटू उर्फ ​​अक्षय मजदूरी का काम करता है। अक्षय को उसकी बुआजी गीता ने गोद लिया था। अक्षय को कहीं से शराब की लत लग गई थी। इसी लत ने 6 महीने पहले उसकी बुआजी को अक्षय से दूर कर दिया। गीता बुआ की बीमारी से मौत हो गई थी। अक्षय उनका इलाज नहीं करवा पाया। अक्षय का सगा भाई अंकित सदर में रहता है। शनिवार रात अक्षय का शव घर में पड़ा मिला। पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर अक्षय का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 


पुलिस ने अक्षय के भाई अंकित को बुलाया। पड़ोसियों ने बताया कि शनिवार को अक्षय को दो बोतल शराब लेकर घर जाते देखा गया था। माना जा रहा है कि अक्षय ने जमकर शराब पी और फिर जहर खा लिया। पड़ोसियों ने यह भी बताया कि अक्षय मोहल्ले की एक लड़की से फोन पर बात करता था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच विवाद हुआ होगा और अक्षय ने यह कदम उठाया।

 

अंकित ने पुलिस को बताया कि अक्षय ने शनिवार को उसे फोन किया और कहा कि उसकी तबीयत बिगड़ रही है। मैंने ध्यान नहीं दिया। हो सकता है कि उसी वक्त उसने जहर खा लिया हो। अंकित ने बताया कि उसने यह बात मोहल्ले की सपा नेता नेहा गौर को भी बताई थी। इसके बाद नेहा एंबुलेंस से अक्षय के घर पहुंचीं  और उसे अस्पताल में दाख़िल करवा दिया।

 

अस्पताल में डॉक्टरों ने अक्षय को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी सपा नेता नेहा गौर ने कंकरखेड़ा थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौड़ ने मृतक का पंचनामा भरकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

 

पत्नी मायके से नहीं आई, इसलिए लगाई फांसी
शनिवार को कंकरखेड़ा नंदपुरी निवासी दिनेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि दिनेश का अपनी पत्नी से काफी समय से विवाद चल रहा था। दिनेश की पत्नी बच्चों को लेकर आगरा चली गई है।

 

दिनेश ने अपनी पत्नी को मायके से कई बार फोन किया था, वह नहीं आई। वह बच्चों को अपने से मिलने भी नहीं देती थी। परिवार से बिछड़ने से दिनेश परेशान रहता था। बीमार भी हो गए थे। गुरुवार से दिनेश घर से बाहर नहीं निकला था। लिहाजा शनिवार को पड़ोसियों ने शक के आधार पर घर में झांका, जहां शव फंदे पर लटका मिला। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।