मेरठ : राज्य रानी एक्सप्रेस कल से तय समय पर लखनऊ के लिए रवाना होगी, रेल मंत्री ने राज्य रानी एक्सप्रेस को चलाने के निर्देश किये जारी
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने तीन माह तक निलंबित राज्य रानी एक्सप्रेस को चलाने की अनुरोध किया था। इस पर रेल मंत्री ने राज्य रानी एक्सप्रेस चलाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
Updated: Dec 3, 2022, 15:41 IST
|
शुक्रवार को रद्द होने के साथ राज्य रानी एक्सप्रेस शनिवार को फिर से परिचालन शुरू कर देगी। रेलवे ने कोहरे के कारण खराब मौसम के चलते राज्य रानी को 28 फरवरी तक रद्द करने का निर्देश दिया था। लेकिन रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सांसद राजेंद्र अग्रवाल सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से राज्य रानी एक्सप्रेस चलाने की मांग की थी। Read Also:-मेरठ: देर रात शहर में घुसा तेंदुआ, घनी आबादी में घरों के आसपास घूमता दिखाई दिया, लोगों में दहशत का माहौल; ज्वाला नगर में सभी स्कूलों में छुट्टी, देंखे Video
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने तीन माह तक निलंबित राज्य रानी एक्सप्रेस को फिर से चलाने की गुहार लगाई थी। इस पर रेल मंत्री ने राज्य रानी एक्सप्रेस चलाने के निर्देश जारी किए हैं। यह ट्रेन 3 दिसंबर को निर्धारित समय पर लखनऊ जाएगी। सिटी स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि राज्य रानी के संचालन के लिए विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं, राज्य रानी मेरठ सिटी स्टेशन से सुबह 6:40 बजे रवाना होंगी।
जबकि लखनऊ से रात साढ़े नौ बजे वापस लौटेगी। लखनऊ में रोजाना करीब साढ़े तीन हजार लोग आते-जाते हैं। आरपी सिंह ने बताया कि सभी रिजर्वेशन रद्द कर दिए गए हैं, ऐसे में यात्रियों को जनरल टिकट लेकर ही जाना होगा। राज्य रानी के पुनः चलने से मेरठ से लखनऊ जाने वालों को फायदा होगा।