मेरठ : बसंत पंचमी के त्यौहार पर पतंगबाजी के विवाद में घर में घुस कर युवक की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या.....
मेरठ में पतंग काटने को लेकर युवकों में इतना विवाद बढ़ गया कि एक युवक की हत्या कर दी गई। मामला मेरठ के सरधना के बहादुरपुर गांव का है। जहां पतंगबाजी के विवाद में पड़ोसी युवकों के बीच मारपीट के बाद युवक की मौत हो गई।
Fri, 27 Jan 2023
| 
मेरठ में पतंग काटने को लेकर युवकों में इतना विवाद बढ़ गया ही कि एक युवक की मौत हो गई। मामला मेरठ के सरधना के बहादुरपुर गांव का है। जहां पतंगबाजी के विवाद में पड़ोसी युवकों के बीच मारपीट के बाद युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।Read Also:-जम्मू-कश्मीर : राहुल गाँधी की यात्रा में अचानक पूरी तरह ठप्प हुई पुलिस व्यवस्था, राहुल बोले- जिन्हें भीड़ को संभालना था, वे दिखे ही नहीं; बनिहाल में रोकी गई पदयात्रा
घटना सरधना के गांव बहादुरपुर की है। गांव में पड़ोसी युवक मिलकर पतंग उड़ा रहे थे। तभी 22 वर्षीय विशाल उर्फ छोटू का अन्य युवकों से विवाद हो गया। आपसी विवाद ने दुश्मनी का रूप ले लिया। युवकों ने पहले छोटू को लात घूसों से मारा। इसके बाद लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है विशाल का बड़ा भाई गवेंद्र शाहजहांपुर के रोजा थाने में सिपाही है।
पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक विशाल के पिता प्रमोद कुमार ने पुलिस को बताया कि 26 जनवरी बसंत पंचमी को उनका पुत्र विशाल शाम 4 बजे छत पर पतंग उड़ा रहा था। जब पतंग निचे गिर गई तो विशु ने पतंग तोड़ दी। इसके बाद विशाल और विशु में कहासुनी हो गई थी। और बात भी वहीं खत्म हो गई थी।
रात को शराब के नशे में आया और मार डाला
बाद में विशु ने यह बात अपने घर में बताई। इतने में 26 जनवरी की देर रात विशु का बड़ा भाई ऊधम सिंह शराब के नशे में मेरे घर आया। मेरे घर आने के बाद वह मेरे बेटे विशाल और मेरे परिवार के साथ बदसलूकी करने लगा। मेरे बेटे विशाल को पीटना शुरू कर दिया। पिता ने उन्हें बताया कि उधम ने उनके बेटे को इतनी जोर से मारा कि उसे काफी चोटें आईं और उसकी मौत हो गई।
बाद में विशु ने यह बात अपने घर में बताई। इतने में 26 जनवरी की देर रात विशु का बड़ा भाई ऊधम सिंह शराब के नशे में मेरे घर आया। मेरे घर आने के बाद वह मेरे बेटे विशाल और मेरे परिवार के साथ बदसलूकी करने लगा। मेरे बेटे विशाल को पीटना शुरू कर दिया। पिता ने उन्हें बताया कि उधम ने उनके बेटे को इतनी जोर से मारा कि उसे काफी चोटें आईं और उसकी मौत हो गई।
5 लोगों के खिलाफ केस
मृतक विशाल के पिता ने आरोपी ऊधम सिंह, उसके पिता नरपत पुत्र टेकराम, उधम के भाई विशु, रचित और मां सरला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
मृतक विशाल के पिता ने आरोपी ऊधम सिंह, उसके पिता नरपत पुत्र टेकराम, उधम के भाई विशु, रचित और मां सरला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
