मेरठ : अब पासपोर्ट कार्यालय में फिर से काम शुरू, मेरठ में पासपोर्ट कार्यालय का लंबे समय से इंतजार था, सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भी उठाई थी मांग
काफी लंबे समय के बाद मेरठ में नया पासपोर्ट कार्यालय खुला। इसके लिए पूर्व में सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भी मांग उठाई थी। शुक्रवार को कैंट डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का नया कार्यालय शुरू हो गया है।
Fri, 24 Jun 2022
| 
अब काफी लंबे समय के बाद मेरठ में नया पासपोर्ट कार्यालय खुल गया है। इसके लिए पूर्व में भी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भी मांग उठाई थी। शुक्रवार को कैंट डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का नया कार्यालय शुरू हो गया है। इसके लिए गाजियाबाद से पासपोर्ट कार्यालय की टीम भी पहुंची और निगरानी (monitoring) की।
मेरठ के पासपोर्ट पहले गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय में ही बना करते थे। दो साल पहले मेरठ में पासपोर्ट कार्यालय खुला, लेकिन वहां भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। इससे पहले पासपोर्ट कार्यालय के कैमरे चोरी होने के बाद कार्यालय को बंद कर दिया गया था। अब कैंट पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र को नए सिरे से शुरू किया गया है। जहां सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ही सारा काम होगा।