मेरठ : चंद ही सेकंड में मौत का कारण बना मिनी ट्रक, बाइक सवार की मिनी ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत, CCTV में कैद हुआ हादसा

 ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के लिसाड़ी रोड पर सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। इस दौरान ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिर गया और पीछे से आ रहा था मिनी ट्रक और ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। 
 | 
ACCIDENT
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में मिनी ट्रक के नीचे आने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी। घटना बुधवार को हुई। जब एक बाइक सवार बिना हेलमेट लगाए बाइक से कहीं जा रहा था। अचानक ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार गिर गया। बगल से जा रहा मिनी ट्रक बाइक सवार के सिर के ऊपर से गुजर गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 

 Read Also:-भारतीय जनता पार्टी के नेता की हत्या, युवा मोर्चा के प्रवीण नेत्तारू ने कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में पोस्ट किया था, 10 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

ई रिक्शा ने मारी टक्कर, मिनी ट्रक ने कुचला
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के अंजुम पैलेस के पास हुए इस दर्दनाक हादसे में दो वाहनों की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। युवक बाइक से जा रहा था। सामने से आ रहे ई-रिक्शा ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मोटरसाइकिल सड़क पर गिर गई। तभी बाइक के पीछे से आ रहे मिनी ट्रक का अगला पहिया युवक के सिर से होकर गुजर गया। हादसा चालक के ब्रेक लगाने से पहले हुआ। बाइक पर कुछ सामान रखा था, वह भी सड़क पर बिखर गया।

 

हेलमेट लगा होता तो जान बच सकती थी।
हादसा इतना दर्दनाक था कि आसपास खड़े लोग और राहगीर भी सहम गए। लोगों का कहना था कि बाइक सवार युवक ने अगर हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। क्योंकि ई-रिक्शा की टक्कर के बाद मिनी ट्रक का अगला पहिया युवक के सिर के ऊपर से गुजर गया। अगर हेलमेट होता तो सिर का बचाव हो सकता था।

 

सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुई घटना
बाजार के इस इलाके में कई जगहों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। हादसे की पूरी घटना भी एक सीसीटीवी में कैद हो गई। महज 13 सेकेंड में इस दर्दनाक हादसे ने युवक की जान ले ली। टक्कर लगने के बाद ई-रिक्शा चालक और मिनी ट्रक चालक भी रुक गए। लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका।  

 

garauv

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।