मेरठ : स्कूलों में 19 से 27 जुलाई तक छुट्टी, कांवड़ यात्रा के चलते सरकारी स्कूलों में 9 दिन की छुट्टी घोषित, अब 28 जुलाई से खुलेंगे स्कूल

कांवड़ यात्रा के चलते मेरठ में 19 जुलाई से 26 जुलाई तक स्कूल अवकाश घोषित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने सोमवार को स्कूलों में 8 दिन की छुट्टी का आदेश जारी किया है। 
 | 
Kanwar Yatra 2022

कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ के स्कूलों में 19 जुलाई से 27 जुलाई तक छुट्टी घोषित की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार की ओर से सीबीएसई, आईसीएसई, उत्तर प्रदेश बोर्ड के सभी स्कूलों में 19 से 27 जुलाई तक अवकाश घोषित किया गया है। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने भी बेसिक शिक्षा के स्कूलों में 27 जुलाई तक छुट्टी का आदेश जारी किया है। अब सीधे 28 जुलाई को सभी स्कूल अपने पुराने समय पर खुलेंगे। 

 

19 से 25 जुलाई तक कांवड़ यात्रा के कारण स्कूलों में अवकाश रहेगा और 26 जुलाई को शिवरात्रि पर्व का अवकाश रहेगा। 27 जुलाई को सड़कें खोली जाएंगी। अब 28 जुलाई को स्कूल खुलेंगे। 

 यहां देखें बीएसए का छुट्टी को लेकर सरकारी आदेश

पश्चमी उत्तर प्रदेश का प्रमुख पर्व है कांवड़ यात्रा
कांवड़ यात्रा सावन के महीने में पश्चिम उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण त्योहार है। इस त्योहार पर देश भर के विभिन्न शहरों से शिव भक्त गंगा जल लेने हरिद्वार जाते हैं। सड़कों पर कांवड़ियों का तांता लगा हुआ है। उत्तराखंड के हरिद्वार और गोमुख से कांवड़िये गंगा जल लेकर अपने नगरों को पैदल लौटते हैं और भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाते हैं।

 जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से स्कूल अवकाश का आदेश

हाईवे, सड़कें बंद होने से बढ़ी परेशानी
कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ से आसपास के जिलों की सीमाएं सील कर दी जाती हैं।  सड़क केवल कांवड़ियों के लिए खुली रहती है। राजमार्ग बंद हैं। इतना ही नहीं शहर और देहात को जोड़ने वाले रास्ते भी बैरिकेडिंग से बंद हैं। ऐसे में आम जनता को आने-जाने में काफी परेशानी होती है।

बसों सहित अन्य वाहनों को भी रोक दिया गया है। ऐसे में न तो शिक्षक स्कूल जा पा रहे हैं और न ही बच्चे स्कूल आ पा रहे हैं। इसलिए कांवड़ यात्रा पर स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। बीएसए ने पहले 27 जुलाई को स्कूल खोलने का आदेश दिया था। बाद में जिला स्कूल निरीक्षक के 28 जुलाई को स्कूल खोलने के आदेश को देखते हुए बीएसए ने भी छुट्टी एक दिन के लिए बढ़ा दी। अब सभी स्कूल सीधे 28 जुलाई को खुलेंगे।

garauv

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।