मेरठ: फोम के गद्दे से भरे कैंटर में लगी आग, मुंबई से मेरठ आए फोम के गद्दे, बिजली लाइन से टकराते ही लगी विकराल आग

मेरठ में गद्दे से भरे कैंटर में भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें तेज हो गईं। घटना लिसाडीगेट थाना क्षेत्र की है। जहां आधी रात को गद्दे जलकर राख हो गए। फोम के ये गद्दे मुंबई से मंगवाए गए थे।
 | 
mrt
मेरठ में गद्दे से भरे कैंटर में भीषण आग लग गई। और कुछ ही देर में आग की लपटें तेज हो गईं। घटना लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की है। जहां आधी रात को फोम के गद्दे जलकर राख हो गए। फोम के ये गद्दे मुंबई से मंगवाए गए थे। हादसा बिजली लाइन की चपेट में आने से हुआ। जिसमें 10 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान बताया गया है.Read Also:-UP : साकार हो रहा मुख्यमंत्री योगी का सपना, मेरठ में दो हजार युवाओं को मिला रोजगार,128 कंपनियों ने लिया भाग.....

 

बिजली लाइन की चपेट में आने से लगी 
घटना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्याम नगर 60 फूटा रोड की है। जहां आधी रात को कैंटर बिजली लाइन की चपेट में आ गया। लिसाड़ी गेट निवासी मोहम्मद फैयाज ने अपने घर के पास फोम के गद्दे का शोरूम बनाया है। जिसमें वह रविवार को उद्घाटन करने जा रहे थे और शोरूम के लिए मुंबई से फोम के गद्दे से भरा कैंटर लाए थे। 5 मिनट में फोम के गद्दे जल कर राख हो गए।

 

फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही गद्दे जल के राख हो गए 
रात में आग लगने की सूचना मिलते ही मोहल्ले के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। जहां बाल्टियों से पानी डाला गया, लेकिन तब तक आग विकराल हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। पुलिस लाइन स्थित दमकल कार्यालय से एक कार पहुंची। लेकिन तब तक आग ने गद्दे को जला कर राख कर दिया था।

 

बाद में फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। पीड़ित ने बताया कि सारे गद्दे जल गए। खरीदे गए सामान की कीमत 10 लाख से ज्यादा थी। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि आग की घटना बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।

 

ट्रक जैसे ही घर के पास पहुंचा, ट्रक में बिजली के तारों के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग से करीब लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।