मेरठ: घना कोहरा छाया रहा, सर्दी के सितम से अभी कोई राहत नहीं, दिल्ली रोड पर सड़क धंसने से आवागमन हुआ प्रभावित
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में सर्दी का असर जनजीवन पर पड़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी सर्दी का सितम जारी रहेगा।
Jan 11, 2023, 15:31 IST
| 
कड़ाके की सर्दी में दिन और रात गुजर रहे हैं। सुबह घना कोहरा छाया रहता है। दिन में कुछ देर के लिए निकली गुनगुनी धूप भी राहत नहीं दे पाई। सर्दी बढ़ने के साथ ही मंगलवार को भी दिनभर ठंडे दिन की स्थिति बनी रही। बुधवार की सुबह भी हल्का कोहरा छाया रहा और आने वाली ठंड बरकरार है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि सुबह कोहरे के बाद दिन में मौसम साफ रहेगा और 12 जनवरी को सुबह कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है। Read Also:-इंस्टाग्राम पर एक्टिव हुआ 2.5 लाख का इनामी 'बदन सिंह बद्दो', पूर्व डीजीपी बृजलाल सिंह के खिलाफ किया पोस्ट; आखिर कहां छुपा है......
भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान मौसम विज्ञानी डॉ. एन सुभाष का कहना है कि दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम और रात का तापमान सामान्य दर्ज किया गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 16-17 डिग्री के आसपास रहेगा। जबकि न्यूनतम तापमान 8 से ऊपर रहेगा। सुबह कोहरा और फिर दिन में मौसम साफ रहेगा। 11 तारीख की आधी रात और 12 तारीख की सुबह के दौरान आंधी के साथ हल्की बारिश का अनुमान है।
दिल्ली रोड पर सड़क धंसने से यातायात हुआ प्रभावित
दिल्ली रोड पर जगदीश मंडप और एरा मॉल के बीच सड़क धंसने से बुधवार सुबह मेरठ में हड़कंप मच गया। सूचना पर एनसीआरटीसी (NCRTC) के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सड़क को ब्लॉक कर दिया। बता दें कि इस सड़क पर रैपिड रेल ट्रैक का भूमिगत निर्माण चल रहा है और मजदूर निर्माण कार्य में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इसी वजह से सड़क धंस गई है। बताया गया कि पाइप लाइन फटने से पूरी सड़क पर जलजमाव हो गया है। हालांकि अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। फिलहाल इस रोड पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया है।
दिल्ली रोड पर जगदीश मंडप और एरा मॉल के बीच सड़क धंसने से बुधवार सुबह मेरठ में हड़कंप मच गया। सूचना पर एनसीआरटीसी (NCRTC) के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सड़क को ब्लॉक कर दिया। बता दें कि इस सड़क पर रैपिड रेल ट्रैक का भूमिगत निर्माण चल रहा है और मजदूर निर्माण कार्य में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इसी वजह से सड़क धंस गई है। बताया गया कि पाइप लाइन फटने से पूरी सड़क पर जलजमाव हो गया है। हालांकि अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। फिलहाल इस रोड पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया है।
