मेरठ : घर के बेसमेंट में बन रहा था मौत का सामान, ऑन डिमांड बनाए जाते थे तमंचे, पिस्टल, भारी मात्रा में हथियार बरामद, पुलिस ने छह को किया गिरफ्तार

 मेरठ के लिसाड़ी गेट पर अवैध रूप से तमंचा और पिस्टल बनाया जा रहे थे, पुलिस ने छापेमारी कर फैक्ट्री को एक घर के बेसमेंट से पकड़ा। वहीं, 6 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
 | 
mrt
मेरठ के लिसाड़ी गेट एसओजी और पुलिस टीम ने एक घर में छापेमारी कर बेसमेंट में चलाई जा रही बंदूक-पिस्तौल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, गिरोह में शामिल पांच आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 32 बोर की चार पिस्टल, 8 तमंचे सहित 30 अधबनी पिस्टल भी बरामद की है। Read Also:-नवंबर महीने में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक: कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती जैसे कई त्योहार होंगे, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

 इसी मशीन में बनाए जाते थे तमंचे और पिस्टल

मामला इस्लामाबाद के लिसाड़ी गेट का है। पुलिस लाइन एसएसपी रोहित सिंह सजवान और एसपी क्राइम अनीत कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस्लामाबाद गोलकुआं रिक्शा रोड पर यूसुफ के घर में अवैध हथियार निर्माण का कारखाना चल रहा है। रविवार को पुलिस टीम ने एसओजी के साथ मिलकर छापेमारी कर छह आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में तमंचे और पिस्टल भी बरामद किया गया है। आरोपियों के नाम अब्दुल सलाम, जुल्फिकार रिजवान, यूसुफ, शौकीन और महबूब अली हैं। जबकि नदीम, समीर, पप्पू सरदार, इस्तिकार और बिलाल फरार हैं। 

 


पिस्टल 15 हजार रुपए, पिस्टल 2200 रुपए
अब्दुल सलाम गिरोह का सरगना है। जो पूर्व में आग्नेयास्त्र बनाने के आरोप में जेल जा चुका है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि एक पिस्टल 15,000 रुपये और एक तमंचा 2200 रुपये में भेजा गया था। गिरोह में ऐसे युवक भी शामिल हैं, जो केवल हथियार सप्लाई करते हैं, जिन्हें आग्नेयास्त्रों की आपूर्ति के लिए 500 रुपये मिलते थे। मौके से चार पिस्टल, एक दर्जन तमंचे और बड़ी संख्या में अर्धनिर्मित तमंचा बरामद किया गया है। नगर निकाय चुनावों के कारण, हथियारों की मांग बढ़ गई थी।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।