मेरठ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के आदेश का बड़ा असर, नशीले पदार्थों के धंधे पर पुलिस का छापा, 150 लोग की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए रविवार को जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया, जिसमें पुलिस ने पहले ही दिन 150 से अधिक नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। 
 | 
nesha
उत्तर प्रदेश में फैल रहे नशे के कारोबार और नशे के डीलरों के प्रसार को लेकर मुख्यमंत्री योगी द्वारा दिए गए आदेश का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़ा असर देखने को मिला है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद, उत्तर प्रदेश पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश  में छापेमारी अभियान चलाया और 150 से अधिक लोग पकड़े गए। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि अवैध रूप से नशीला पदार्थ बेचने वालों के ठिकानों और गोदामों पर छापेमारी की गई। बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने रविवार को तत्काल कार्रवाई करते हुए जिले में नशा तस्करों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया, जिसमें पुलिस ने पहले ही दिन डेढ़ सौ से अधिक नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। Read Also:- मुरादाबाद रेल मंडल की 4 ट्रेन रद्द : लखनऊ और मेरठ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 2 सितंबर तक नहीं चलेगी

 

युवाओं को नशे की गिरफ्त में लाकर भारी दौलत बटोरने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिकंजा कस दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को राज्य के सभी डीएम और एसएसपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने-अपने जिलों में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री का आदेश मिलते ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सभी सीओ और एसएचओ को रविवार सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने-अपने इलाकों में छापेमारी करने के निर्देश दिए। टीपी नगर, सदर थाना, रेलवे रोड, लिसाड़ीगेट, ब्रह्मपुरी, लालकुर्ती, मेडिकल, नौचंदी, कोतवाली, देहली गेट समेत अन्य थानों में चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने जिले से 150 से अधिक नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ है। एसएसपी का कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर 31 अगस्त तक पूरे जिले में अभियान चलाया जाएगा। 

 

पुलिस ने अवैध रूप से हरियाणा मरका शराब, गांजा, स्मैक बेचने वाले पांच तस्करों को टीपीनगर थाने से गिरफ्तार किया, परीक्षितगढ़ पुलिस ने 20 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। सिविल लाइन पुलिस ने चार शराब तस्करों को पकड़ा। परतापुर पुलिस ने 12 शराब तस्करों को पकड़ा। सदर पुलिस ने 9 शराब तस्करों को पकड़ा, रेलवे रोड पुलिस ने पांच शराब तस्करों को पकड़ा, ब्रह्मपुरी पुलिस ने पंद्रह शराब तस्करों सहित जिले भर से 150 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। 
sonu
 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।