मेरठ : गैस कटर से एटीएम (ATM) काटने की कोशिश, एटीएम मशीन में लगी आग, दमकल (Fire Brigade) ने बुझाई
मेरठ के मवाना में बदमाशों ने भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई के एटीएम को निशाना बनाया। बदमाशों ने एटीएम को गैस कटर से काटकर रुपए निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान मशीन में आग लग गई।
Fri, 5 Aug 2022
| 
मेरठ के मवाना में बदमाशों ने भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (SBI) के एटीएम (ATM) को निशाना बनाया। बदमाशों ने एटीएम (ATM) को गैस कटर से काटकर रुपए निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान मशीन में आग लग गई। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि मौके पर गैस कटर व अन्य उपकरण पड़े हैं।
पुलिस चौकी के पास ही है एसबीआई (SBI) का एटीएम (ATM)
मेरठ से करीब 25 किलोमीटर दूर मवाना कस्बे में पुलिस चौकी के पास एसबीआई (SBI) का एटीएम (ATM) है। गुरुवार की देर रात बदमाश पहुंचे और एटीएम (ATM) से पैसे चुराने के लिए बदमाशों ने पहले उन्हें काटने का प्रयास किया। सफलता नहीं मिलने पर बदमाशों ने एटीएम को गैस कटर से काटना शुरू कर दिया।
मेरठ से करीब 25 किलोमीटर दूर मवाना कस्बे में पुलिस चौकी के पास एसबीआई (SBI) का एटीएम (ATM) है। गुरुवार की देर रात बदमाश पहुंचे और एटीएम (ATM) से पैसे चुराने के लिए बदमाशों ने पहले उन्हें काटने का प्रयास किया। सफलता नहीं मिलने पर बदमाशों ने एटीएम को गैस कटर से काटना शुरू कर दिया।
आग लगने के बाद बदमाश भाग गए
बदमाशों ने जैसे ही गैस कटर से एटीएम (ATM) को काटने का प्रयास किया आग लग गई। इसके बाद बदमाश गैस कटर व एटीएम (ATM) काटने के उपकरण को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। आसपास के लोगों को एटीएम (ATM) के केबिन में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद मवाना पुलिस को सूचना दी गई। मवाना थाने के अलावा मवाना थाने से दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
बदमाशों ने जैसे ही गैस कटर से एटीएम (ATM) को काटने का प्रयास किया आग लग गई। इसके बाद बदमाश गैस कटर व एटीएम (ATM) काटने के उपकरण को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। आसपास के लोगों को एटीएम (ATM) के केबिन में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद मवाना पुलिस को सूचना दी गई। मवाना थाने के अलावा मवाना थाने से दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जांच में जुटे बैंक अधिकारी
शुक्रवार सुबह बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस का मानना है कि घटना रात करीब तीन बजे की है। पुलिस ने पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी है। बताया जा रहा है कि कैश सुरक्षित है। अगर एटीएम में आग नहीं लगी होती तो बदमाश सफल हो सकते थे। एसपी देहात केशव कुमार ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
शुक्रवार सुबह बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस का मानना है कि घटना रात करीब तीन बजे की है। पुलिस ने पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी है। बताया जा रहा है कि कैश सुरक्षित है। अगर एटीएम में आग नहीं लगी होती तो बदमाश सफल हो सकते थे। एसपी देहात केशव कुमार ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
