मेरठ : रैपिड रेल स्टेशन के पास बनेंगे 14 मंजिला फ्लैट, एनसीआरटीसी (NCRTC) ने अपलोड किया प्लान, मोदीपुरम-शताब्दीनगर में भी बनेंगे वन-बीएचके फ्लैट
मेरठ के रैपिड रेल स्टेशन से महज एक किलोमीटर की दूरी पर आप अपना घर खरीद सकेंगे। एनसीआरटीसी (NCRTC) ने वेबसाइट पर प्लान अपलोड कर दिया है। मोदीपुरम-शताब्दीनगर में भी वन-बीएचके फ्लैट बनेंगे।
Sep 11, 2022, 14:41 IST
| 
अगले पांच साल में लोगों को रैपिड रेल स्टेशन से महज एक किलोमीटर की दूरी पर रहने के लिए फ्लैट भी मिल जाएंगे। इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने योजना तैयार की है। शहर के मोदीपुरम और शताब्दीनगर में एक बीएचके (BHK) फ्लैट बनाने की तैयारी है। इस योजना में सबसे पहले दिल्ली के जंगपुरा डिपो के पास काम शुरू किया जाएगा। Read Also:-मेरठ : बिजली विभाग का जेई बन कर दी बिजली का कनेक्शन काटने की धमकी, भेजे गए लिंक पर क्लिक करते ही अकाउंट से उड़े 85 हजार रूपये
रैपिड रेल स्टेशन के पास रहकर आम लोग आसानी से ऑफिस या गंतव्य पर आ सकेंगे। सरायकाले खां से लेकर मेरठ तक कई जगहों पर इसी तरह के प्लान तैयार किए गए हैं। दिल्ली के जंगपुरा डिपो में फ्लैट निर्माण के लिए 17.27 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई है। इस भूमि पर ट्रांजिट ओरिएंटेड बेस डेवलपमेंट के तहत भूतल सहित 14 मंजिल तक स्टूडियो अपार्टमेंट (with furniture) का निर्माण किया जाएगा।
इसके लिए एनसीआरटीसी (NCRTC) ने कंपनियों को वेबसाइट पर आमंत्रित किया है। पूरा फ्लोर प्लान वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। कंपनियां योजना देखकर अपनी तैयारी के साथ आ सकेंगी और एक प्रस्तुति दे सकेंगी। सरायकाले खां स्टेशन जंगपुरा डिपो के एक किलोमीटर के दायरे में है। इस स्टेशन से मेरठ, पानीपत, अलवर की ओर जाने वाले रैपिड रेल कॉरिडोर को जोड़ा जाएगा। इसी तरह मोदीपुरम और शताब्दीनगर में भी तैयारी की जा रही है।
ये है एक बीएचके फ्लैट के आकार का
- 81 वर्ग मीटर और 44 वर्ग मीटर (बिना फर्नीचर आदि)
- स्टूडियो अपार्टमेंट: 45.72 वर्ग मीटर और 96 वर्ग मीटर (फर्नीचर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं)
ग्राउंड फ्लोर पर होगी यह सुविधा
- जिम, स्टूडियो योगा, डाइनिंग, किचन, लाउंज एरिया, स्पोर्ट्स एक्टिविटी, कैंटीन आदि।
- जंगपुरा स्टेशन से अन्य स्थानों की दूरी
- हजरत निजामुद्दीन स्टेशन: 1.4 किमी,
- लाजपत नगर : 800 मीटर,
- दिल्ली मेट्रो : आश्रम 700 मीटर
- सरायकाले खान: 1.4 किमी,
- आईएसबीटी सरायकाले खान: 1.4 किमी,
- जंगपुरा आरआरटीएस स्टेशन, फोर लेन कनेक्टिविटी मथुरा रोड, रिंग रोड
आवास के साथ सफर भी होगा आसान
अभी इस योजना को सफल बनाने के लिए कंपनियों को बुलाया गया है। मेरठ तक कई जगहों पर इस तरह के प्रावधान रखे जाएंगे, ताकि आम आदमी कम परिवहन का इस्तेमाल कर सीधे रैपिड रेल में यात्रा कर सके।
पुनीत वत्स, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, एनसीआरटीसी (NCRTC)
अभी इस योजना को सफल बनाने के लिए कंपनियों को बुलाया गया है। मेरठ तक कई जगहों पर इस तरह के प्रावधान रखे जाएंगे, ताकि आम आदमी कम परिवहन का इस्तेमाल कर सीधे रैपिड रेल में यात्रा कर सके।
पुनीत वत्स, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, एनसीआरटीसी (NCRTC)
