उत्तर प्रदेश में 10वीं कक्षा तक के छात्रों को मिलेगी केवल ये स्कॉलरशिप, जानें कितनी है रकम होगी

उत्तर प्रदेश में 10वीं कक्षा तक के बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। आइए जानते हैं सरकार ने क्या फैसला लिया है।
 | 
scoler
उत्तर प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति देने को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने फैसला किया है कि 10वीं कक्षा से नीचे पढ़ने वाले छात्रों को केवल राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि ही मिलेगी। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले के पीछे केंद्र सरकार की स्कॉलरशिप है। प्रधानमंत्री यंग अचीवर्स छात्रवृत्ति योजना (पीएम यशस्वी योजना 2023) के तहत केंद्र द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि उत्तर प्रदेश में नहीं पहुंचने के कारण यह निर्णय लिया गया है।Read Also:-यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़े गए तो लगेगा एनएसए, शिक्षक पर भी होगी एफआईआर

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के खानाबदोश और अन्य अनुसूचित जाति अल्पसंख्यकों के छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में 2250 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा सामान्य एवं अन्य अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक जाति से आने वाले गरीब छात्र-छात्राओं को 3000 रुपये छात्रवृत्ति के रूप में दिये जायेंगे। 

 

छात्रवृत्ति कब शुरू होगी?
PM YASASVI योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है। हालांकि इस योजना के तहत छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि अभी तय नहीं की गई है। इस कारण इस शैक्षणिक सत्र में छात्रों को प्रधानमंत्री यशस्वी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आगामी शैक्षणिक सत्र से राज्य सरकार इसे छात्रों को बांटना शुरू करेगी।

 

पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप के अनुसार, 2021 और 2022 में लगभग 23 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति राशि दी गई थी। केंद्रीय योगदान नहीं मिलने के कारण, उत्तर प्रदेश सरकार इन छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार की तरफ से छात्रों को 4000 रुपये स्कॉलरशिप के तौर पर दिए जाएंगे। जैसे ही राज्य सरकार को यह राशि मिलेगी, छात्रों को दे दी जाएगी।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।