गणेश चतुर्थी 2022: गणेश चतुर्थी के लिए उत्तर प्रदेश के संभल में सोने (Gold) से बन रही 18 फीट ऊंची गणपति की मूर्ति, देखें Video
गणेश चतुर्थी 2022: उत्तर प्रदेश के संभल में इस बार गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की अद्भुत प्रतिमा बनाई जा रही है जो 18 फीट लंबी होगी। इस प्रतिमा में 50% सोने का उपयोग किया जाएगा।
Aug 25, 2022, 17:42 IST
|
गणेश चतुर्थी 2022: इस बार उत्तर प्रदेश के संभल में गणेश चतुर्थी पर आपको भगवान गणेश की एक बहुत ही अद्भुत मूर्ति देखने को मिलेगी जो सोने से बनाई जा रही है। संभल के चंदौसी में भगवान गणेश की मूर्ति में लगभग 40-50% सोने का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा मूर्ति बनाने में अन्य धातुओं का इस्तेमाल किया जाएगा। अनुमान है कि इस मूर्ति को बनाने में करोड़ों रुपये खर्च होंगे।Read Also:-September Bank Holiday List : सितम्बर के महीने में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे, यहां देखें बैंक कब और कहां बंद रहेंगे
#WATCH | 'Swarna Ganesh' adorned with gold is being made in UP's Chandausi for Ganesh Chaturthi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 25, 2022
"It will be an 18 feet tall idol. It is being prepared with gold decorative items on the lines of Tirupati Balaji," says Ajay Arya, a person associated with the project pic.twitter.com/B5RH2eXTnh
गौरतलब है कि संभल के चंदौसी में हर साल भगवान गणेश का मेला लगता है। गणेश चतुर्थी से 15 दिन पहले चंदौसी में मेला लगता है। इस दौरान भगवान गणेश की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। चंदौसी में न केवल संभल से बल्कि आसपास के जिले से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु गणपति बप्पा की झांकी देखने आते हैं। हालांकि पिछले दो साल से इस मेले का आयोजन नहीं हुआ और न ही रथयात्रा निकली, लेकिन इस बार मेले का आयोजन किया जा रहा है और इसे लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह का माहौल है।
इस बार गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को है। गणेश चतुर्थी के दिन घर में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की जाती है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान गणेश दस दिनों के लिए अतिथि के रूप में आते हैं और आपके जीवन की सभी परेशानियों को अपने साथ ले जाते हैं। इसलिए भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है क्योंकि भगवान गणेश सभी प्रकार के कष्टों को हर लेते हैं।