लखनऊ में दीवार गिरने से हुआ बड़ा हादसा, 9 लोगो की हुई मौत, 2 लोग हुए घायल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख,
लखनऊ में तीन दिन से हो रही भारी बारिश के बीच शुक्रवार तड़के 3 बजे बड़ा हादसा हो गया। झांसी के मजदूरों ने दीवार के सहारे बनाई थी झोपड़ी, अस्पताल जाने वाले थे मुख्यमंत्री; जलभराव के कारण रद्द हुआ दौरा
Fri, 16 Sep 2022
| 
लखनऊ में तीन दिन से हो रही भारी बारिश के बीच शुक्रवार तड़के 3 बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां की दिलकुशा कॉलोनी में दीवार गिरने से 9 लोगों की कुचलकर मौत हो गई। दो घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि सभी मृतक और घायल झांसी जिले के पचवाड़ा के रहने वाले हैं। मुख्यमंत्री योगी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचने वाले थे, लेकिन कालिदास चौराहे के पास पार्क रोड पर जलजमाव के कारण दौरा रद्द करना पड़ा। Read Also:-काम की खबर : अब FASTag होगा व्हाट्सएप मैसेज से रिचार्ज, बस इस नंबर पर आप लिख कर भेजें 'Hi'
ये सभी लोग छावनी क्षेत्र में आर्मी कैंपस की पुरानी दीवार के किनारे एक झोपड़ी में रह रहे थे और नई चारदीवारी के निर्माण के काम में लगे हुए थे। डीएम ने बताया कि बाउंड्रीवाल के पास एक झोपड़ी में लोग सोए थे। देर रात रेस्क्यू का काम पूरा कर लिया गया है। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। सिविल अस्पताल के निदेशक आनंद ओझा का कहना है कि सुबह 7 बजे 9 लोगों को लाया गया, सभी लोगों की मौत हो चुकी थी। इसके अलावा दो घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath announces an ex-gratia of Rs 4 lakh for those who died and Rs 2 lakh for the treatment of the injured https://t.co/jCESWfT5re
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 16, 2022
सेना के जवानों ने चलाया बचाव अभियान
हादसा आर्मी कैंट के पास हुआ तो बचाव के लिए सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए। हादसे पर मिख्यमंत्री योगी ने नजर रखी है। डीएम और पुलिस अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री अमित शाह और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हादसे पर दुख जताया है।
ईंटो की दीवार बनाई गई थी
मजदूर पुरानी दीवार के सहारे झोपड़ियां बनाकर गुजारा करते थे। लखनऊ में तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सुबह करीब तीन बजे अचानक हुई इस घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई। पड़ोसियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण दीवार काफी कमजोर हो गई थी। आसपास की मिट्टी गिरने से दीवार ढह गई। घटना की जानकारी मिलते ही सेना के जवान मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया
मजदूर पुरानी दीवार के सहारे झोपड़ियां बनाकर गुजारा करते थे। लखनऊ में तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सुबह करीब तीन बजे अचानक हुई इस घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई। पड़ोसियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण दीवार काफी कमजोर हो गई थी। आसपास की मिट्टी गिरने से दीवार ढह गई। घटना की जानकारी मिलते ही सेना के जवान मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया
मृतकों का विवरण
- पप्पू का बेटा घनश्याम उम्र 40 साल
- मनभुवन देवी पत्नी पप्पू, उम्र 40 साल
- प्रदीप का बेटा पप्पू, उम्र 20 साल
- रेशमा पत्नी प्रदीप, उम्र 22 साल
- नैना उर्फ भारती बेटी प्रदीप, उम्र 1 साल
- धर्मेंद्र, उम्र 24 साल
- वीबी चंदा पत्नी धर्मेंद्र, उम्र 20 साल
- 2 बच्चे
2 घायलों के नाम
- राघवेंद्र पुत्र करण, उम्र 20 वर्ष
- गोलू पुत्र पप्पू, उम्र 18 साल