Meerut : कल 8.5 घंटे का मेगा ब्लॉक, 30 ट्रेनें प्रभावित, 14 रद्द; रूट 12 ट्रेनों का बदला गया, देखें ट्रेनों की लिस्ट
मेगा ब्लॉक के दौरान रेल यात्रियों को कोई राहत नहीं मिल रही है। स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार त्यागी ने बताया कि रविवार सुबह 7:10 बजे से ब्लॉक शुरू होगा, जो दोपहर 3:40 बजे तक चलेगा।
Updated: May 20, 2023, 22:44 IST
| 
रेलवे स्टेशन यार्ड स्थित शारदा नगर पुल के पास रविवार को साढ़े आठ घंटे ट्रैक पर काम के कारण 30 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। सहारनपुर से गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद्द, 12 ट्रेनें मुरादाबाद, हापुड़ वाया पानीपत चलाई जाएंगी। चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। ट्रेनें प्रभावित होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। वहीं, शनिवार को रेल कर्मचारी दिन भर तैयारियों में लगे रहे। READ ALSO:-राशन लेने में समस्या : अगर राशन देने से किया मना या वजन में हो रही कोई भी गड़बड़ी, नोट कर लें ये नंबर, तुरंत होगी कार्रवाई!
रेल यात्रियों को कोई राहत नहीं मिल रही है। स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार त्यागी ने बताया कि रविवार सुबह 7:10 बजे से ब्लॉक शुरू होगा, जो दोपहर 3:40 बजे तक चलेगा। इस दौरान चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और रूट में बदलाव किया गया है। शताब्दी एक्सप्रेस सहारनपुर के बजाय टपरी होते हुए देहरादून जाएगी। इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस भी टपरी से ही निकाली जाएगी।
शनिवार को रेलवे की टीम ने ट्रैक और उसके आसपास की सफाई की, ताकि रविवार को होने वाले काम में बाधा न आए। वरिष्ठ अनुभाग अभियंता रेलपथ तेजवीर सिंह की देखरेख में दिन भर कर्मचारी व्यस्त रहे।
ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
- श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस
- अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस
- अंबाला-सहारनपुर एक्सप्रेस
- चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस
- अंबाला-दिल्ली एक्सप्रेस
- सहारनपुर-दिल्ली एक्सप्रेस
- लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
- ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस
- हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस
- दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस
- दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस
- दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस
- देहरादून-सहारनपुर एक्सप्रेस
- सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस
ये ट्रेनें रूट बदलकर चलेंगी
- अमृतसर-बनमनखी जनसेवा, जालंधर-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस पानीपत, हापुड़, मुरादाबाद होकर चलेगी।
- जम्मू तवी-जैसलमेर शालीमार, जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी, अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस पानीपत से होकर गुजरेगी।
- लखनऊ-चंडीगढ़ सद्भावना, बनमनखी-अमृतसर जनेसवा, जयनगर-अमृतसर शहीद, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़, कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस मुरादाबाद, हापुड़ और पानीपत होकर चलेगी।
शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनें
- अंबाला-दिल्ली के बीच कालका-दिल्ली एक्सप्रेस नहीं चलेगी।
- सहारनपुर-मेरठ के बीच सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस नहीं चलेगी।
- सहारनपुर-नंगलडैम एक्सप्रेस सहारनपुर-अंबाला के बीच रद्द रहेगी.
- प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस मेरठ-सहारनपुर रद्द रहेगी।