उत्तर प्रदेश में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले, अब अमेठी का जायस रेलवे स्टेशन 'गुरु गोरखनाथ धाम' के नाम से जाना जाएगा

उत्तर प्रदेश के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। इन रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर उत्तर रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मां अहोरवा भवानी धाम कर दिया गया है।
 | 
JRS
उत्तर प्रदेश के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। इन रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर उत्तर रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना में बताया गया कि जिन आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं उनमें अमेठी जिले के फुरसतगंज, कासिमपुर हाल्ट, जायस, बनी, मिसरौली, निहालगढ़, अकबरगंज और वारिसगंज शामिल हैं। गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद भारतीय रेलवे की ओर से यह आदेश जारी किया गया।READ ALSO:-PM आवास योजना : आप के पास फ्रिज या बाइक है तो भी मिलेगा PM आवास, UP में घर तलाश रहे लोगों के लिए खुशखबरी

 

अमेठी के जिन आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं उनमें फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वरनाथ धाम कर दिया गया है। कासिमपुर हाल्ट का नाम अब जायस सिटी होगा। जायस रेलवे स्टेशन का नाम गुरु गोरखनाथ धाम होगा। बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस होगा। मिसरौली का नाम मां कालिकन धाम होगा। निहालगढ़ का नाम महाराजा बिजली पासी होगा। वारिसगंज का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान और अकबरगंज का नाम मां अहोरवा भवानी धाम होगा।

 

रेलवे स्टेशनों के नाम कैसे बदले जाते हैं? जब भी किसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलना होता है तो राज्य सरकार नोडल मंत्रालय और गृह मंत्रालय को मंजूरी के लिए अपना प्रस्ताव भेजती है। गृह मंत्रालय भी इस प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी देने से पहले रेल मंत्रालय से सलाह मशविरा करता है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि पुराने नाम की जगह जिस नए नाम को मंजूरी दी जा रही है, उस नाम से देश में कोई दूसरा रेलवे स्टेशन मौजूद न हो।

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने की थी नाम बदलने की पहल
अमेठी जिले के इन रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने में पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने अहम भूमिका निभाई थी। स्मृति ईरानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर अनुरोध किया था। उनके अनुरोध के बाद इन आठ रेलवे स्टेशनों का नाम स्थानीय पौराणिक स्थलों और महापुरुषों के नाम पर रखने की पहल उत्तर रेलवे ने की थी।

 KINATIC

नए नाम का अल्फा कोड:- 
  • जायस शहर का अल्फा कोड- JAIC, 
  • गुरु गोरखनाथ धाम का अल्फा कोड- GUGD, 
  • स्वामी परमहंस का अल्फा कोड- SWPS, 
  • मां कालिकन धाम का अल्फा कोड- MKDM, 
  • महाराजा बिजली पासी का अल्फा कोड- MBLP, 
  • मां अहोरवा भवानी धाम का अल्फा कोड- MABM, 
  • अमर शहीद भाले सुल्तान का अल्फा कोड- ASBS, 
  • तपेश्वरनाथ धाम का अल्फा कोड- THWM

NOTE:- इन स्टेशनों के बदले गए नाम-Please clik here

SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।