Uttar Pradesh Corona Update: 24 घंटे में रिकॉर्ड 8334 संक्रमित मिले, इन चार जिलों में मिले 1000 से ज्यादा संक्रमित, 4 मरीजों की मौत, नई गाइडलाइन जारी

 उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8334 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई जबकि 335 लोग ठीक हो गए। अब राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 33,946 हो गई है।
 | 
corona
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8334 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान चार कोरोना मरीजों की मौत हुई जबकि 335 लोग ठीक हुए। अब राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 33,946 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक कल 2,01,465 कोविड सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 8334 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पिछले 24 घंटे में राज्य के चार जिलों में 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। ये भी पढ़े:- Corona In India: नए मरीजों की संख्या पहुंची 1.80 लाख; भारतीय खेल प्राधिकरण ने बंद किए 67 प्रशिक्षण केंद्र

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गाजियाबाद में 1385, गौतमबुद्धनगर में 1223, लखनऊ में 1114, मेरठ में 1071 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके अलावा वाराणसी में 285, आगरा में 264, मुरादाबाद में 250, कानपुर नगर और गोरखपुर में 205, मथुरा में 185, मुजफ्फरनगर में 161, सहारनपुर में 148, झांसी में 134, बुलंदशहर में 133, अलीगढ़ में 121, शामली में 113 बरेली में 106, रामपुर में 88, बागपत में 70, बाराबंकी में 65, अमरोहा में 55, अयोध्या में 52, गाजीपुर में 51, हाथरस में 39, संभल में 38, बिजनौर में 38, हरदोई में 38, हापुड़ में 37, 35 में रायबरेली, जौनपुर में 34, शाहजहांपुर में 31 कोरोना केस मिले हैं।

सरकारी और निजी कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम ऑर्डर
नई गाइडलाइन के मुताबिक आधे कर्मचारी ऑफिस में रहेंगे और आधे वर्क फ्रॉम होम करेंगे। यदि निजी कार्यालयों में कार्यरत कोई कर्मचारी कोविड पॉजिटिव निकलता है तो उसे भी 7 दिन का सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा। उधर, लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। 

उत्तर प्रदेश में कोरोना की नई गाइडलाइन

  • राज्य के सभी सरकारी/निजी कार्यालयों में (आवश्यक सेवाओं के अलावा) एक समय में केवल 50℅ कर्मचारी ही उपस्थित रहेंगे। बाकी 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम करेंगे।
  • यदि निजी क्षेत्र के कार्यालयों में कार्यरत कोई कर्मचारी कोविड पॉजिटिव निकलता है तो उसे भी न्यूनतम 07 दिनों के वेतन के साथ छुट्टी मिलेगी।
  • सभी सरकारी-निजी कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी। बिना स्क्रीनिंग के किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • सभी जिलों के प्रत्येक नागरिक को चुनाव से 10 दिन पहले टीकाकरण कराना अनिवार्य है। इसके लिए सोमवार शाम तक कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
  • बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर टेस्टिंग के दौरान कोविड पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों को संस्थागत आइसोलेशन में रहना होगा। उनके लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाएंगे।
  • सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में ओपीडी के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना होगा। जरूरत पड़ने पर ही लोग अस्पताल पहुंचे। मरीजों के लिए डॉक्टर फोन पर उपलब्ध रहेंगे। ऐसा सिस्टम बनेगा।
  • 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण में 24 लाख 22 हजार से अधिक किशोरों को टीका लगाया गया है। वैक्सीन की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए सभी पात्र लोगों को जल्द से जल्द टीका लगाया जाए। स्कूलों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाए।
  • सभी औद्योगिक इकाइयों को चालू रखा जाए। चीनी मिलें हमेशा की तरह चलती रहें। रात में संचालित होने वाली औद्योगिक इकाइयों के कर्मचारियों को आवाजाही की छूट दी जाए।
  • जिलों में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) को चौबीसों घंटे सक्रिय रखा जाए। आईसीसीसी में विशेषज्ञ डॉक्टरों का एक पैनल मौजूद था। लोगों को टेलीकंसल्टेशन की सुविधा दी जाए।

उत्तर प्रदेश में हर घंटे मिल रहे 320 नए मरीज
उत्तर प्रदेश में हर घंटे औसतन करीब 320 नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। फिलहाल एक्टिव केस 33 हजार से ज्यादा हो गए हैं। IIT कानपुर कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। दीक्षांत समारोह में देश भर से छात्रों ने भाग लिया था। यहां अब तक 97 कोरोना केस मिल चुके हैं। 

सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के कोविड कमांड सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि लोगों को वैक्सीन मिलने में देरी नहीं करनी चाहिए। उधर, वाराणसी में कोरोना केस बढ़ने के बाद यहां नई पाबंदियां लागू कर दी गई हैं।  शाम चार बजे के बाद गंगा घाट पर जाने पर पाबंदी है।

9 दिन में 20 गुना बढ़े मामले
वहीं झांसी में 117 केस मिले हैं। इसमें एक साल से कम उम्र के 4 बच्चे भी शामिल हैं। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 17, बीआईईटी के 13 और नर्सिंग कॉलेज के 2 छात्र भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में कोरोना से 5 मरीजों की मौत हो चुकी है।  इसमें से एक की मौत सोनभद्र में हुई है, जो सरकारी रिपोर्ट में शामिल नहीं है। यूपी में पॉजिटिव रेट 1.84 और रिकवरी रेट 97.2 पर पहुंच गया है। कोरोना के चलते पूरे राज्य में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है. राज्य में पिछले 9 दिनों में कोरोना के मामले 20 गुना बढ़े हैं। 

गोरखपुर में दूसरे दिन भी 39 आरपीएफ जवान संक्रमित मिले
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के 12 रेजिडेंट डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, लगातार दूसरे दिन आरपीएफ के 39 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद यहां सक्रिय मामलों की संख्या 587 पहुंच गई है। दूसरे दिन भी राजी कैंप के 39 आरपीएफ जवानों के संक्रमित पाए जाने के बाद यह आंकड़ा 75 पहुंच गया है। इसके बाद से कैंप में हड़कंप मच गया है। वहीं 12 रेजिडेंट्स के एक साथ पॉजिटिव आने से बीआरडी कॉलेज प्रशासन के सामने ओपीडी चलाने की समस्या खड़ी हो गई है. इससे पहले 20 से ज्यादा डॉक्टर, उनके परिजन और स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाए जा चुके हैं।

वाराणसी में 1378 मामले, प्रतिबंध लगाए गए

  • शाम चार बजे से गंगा घाट और पार्क में जाने पर रोक।
  • 10वीं तक के छात्रों और 60 साल से ऊपर के लोगों के बाहर निकलने पर रोक।
  • शाम चार बजे के बाद किसी भी सार्वजनिक मैदान में प्रवेश पर रोक।
  • सभी जिम, स्पा टूरिस्ट प्लेस, म्यूजियम बंद रहेंगे।
  • स्विमिंग पूल बंद रहेंगे। सिनेमा, रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता पर खुलेंगे।
  • ऑटो और ई-रिक्शा में 4 से ज्यादा लोग नहीं बैठेंगे।

dr vinit

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।