Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं है केंद्रीय बजट

आज संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। इस बजट में सरकार की ओर से बड़ी घोषणाएं किए जाने की उम्मीद है। जानें बजट की खास बातें सरल भाषा में खबरीलाल के साथ...
 | 
budget 2023 live

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आज यानी बुधवार को आम बजट पेश करने जा रही है। इस बार के बजट में आम-आदमी को काफी उम्मीदें हैं। हर बार के बजट में लोगों को रेलवे में बड़ी राहत की उम्मीद होती है, इस बार भी लोगों को रेल बजट में कई बड़ी घोषणाओं को काफी उम्मीदें हैं। 2023 का बजट चुनावों की वजह से राजनैतिक बजट भी होने वाला है। 

यह अमृत काल का पहला बजट: निर्मला सीतारमण

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह अमृत काल का पहला बजट है। उम्मीद है कि इससे पिछले बजट के दौरान रखी गई नींव को मजबूत करने में मदद मिलेगी। हम ऐसे समग्र और खुशहाल भारत का दृष्टिकोण रखते हैं, जिसमें विकास का फायदा सभी वर्गों तक पहुंचे।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। इन 9 वर्षों में, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है।

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।