26/11 Mumbai Attack की 13वीं बरसी आज : शहीदों को दी जा रही श्रद्धांजलि, फोटो में देखें हमले के समय हालात

26/11 Mumbai Attack :  समुद्री रास्ते से आए पाकिस्तान के 10 जैश-ए-मोहम्मद आंतकियों ने ताज होटल में इस घटना को इंजाम दिया था।
 | 
taj hotel
26/11 Mumbai Terror Attack: आज मुम्बई के ताज होटल पर हुए हमली की 13वीं बरसी है। इस हमले में जान गवाने वाले लोगों और हमारे शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में जान गंवाने वालों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूं और उन सभी सुरक्षाकर्मियों के साहस को सलाम करता हूं, जिन्होंने कायरतापूर्ण हमलों में आतंकवादियों का डटकर सामना किया. पूरे देश को आपकी वीरता पर गर्व रहेगा. कृतज्ञ राष्ट्र सदैव आपके बलिदान का ऋणी रहेगा।"

taj attack

पाकिस्तान कितनी भी कोशिश भारत को तोड़ने की कर ले, पर वह हमेशा नाकाम रहेगा। 2008 में पाकिस्तानी आतंकियों ने जिस मुम्बई ताज होटल पर हमला किया था वह वर्तमान समय में फिर से और भी ज्यादा शानदार लुक में नजर आता है। हमने दो तस्वीरें साझाा की हैं जो मुम्बई हमले के समय की है और दूसरी फोटो में ताज होटल का ऐरियल व्यू है।

mumbai attack

समुद्र के रास्ते आए थे आतंकी

26/11 Mumbai हमले को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। बताया जाता है कि जैश-ए-मोहम्मद के 10 आतंकी समुद्र के रास्ते मुम्बई पहुंचे थे।

mumbai attck

जिंदा पकड़ा था पाकिस्तानी आतंकी

26/11 हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्तान से आए 10 आतंकियों में अजमल कसाब भी था। जिसे हमारे सुरक्षाबलों ने जिंदा पकड़ा था। जिसे पुणे की यरवडा जेल में 21 नवंबर 2012 को फांसी दे दी गई थी।

attack

ताज होटल में कई जगह हुआ था बम से हमला 

जानकारी के अनुसार 10 पाकिस्तानी आतंकी समुद्र के रास्ते भारत में आए उन्होंने नाव में सवार लोगों को मार दिया जिसके बाद नाव लेकर ताज होटल के पास पहुंचे। उन्होंने होटल में प्रवेश करने के बाद हमला शुरू कर दिया। कई जगह ग्रेनेड से हमला किया और अंधाधुंध फायरिंग की। जिससे ताज होटल के कई हिस्सों में आग लग गई।

26911

हमारे सुरक्षाबलों ने किया डटकर मुकाबला

26 नवंबर 2008 को आतंकियों ने जब हमला किया। तो सूचना मिलते ही भारी सुरक्षाबल वहां पहुंच गया। आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर भी गोली चलाई। जिसमें मुंबई पुलिस के कई जवान शहीद हुए। वहीं, कई पुलिसकर्मियों ने जांबादी दिखाते हुए आतंकी को पकड़ा, वहीं लोगों की जान बचाई।

26/11

4 दिनों में 12 हमले किए

पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 लोगों ने मुंबई के ताज होटल सहित 4 दिनों में 12 हमलों को अंजाम दिया था।

26

घटना में मारे गए थे 15 देशों के 166 लोग

पाकिस्तानी आतंकियों ने ताजमहल पैलेस होटल, नरीमन हाउस, मेट्रो सिनेमा और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सहित अन्य स्थानों पर हुए हमलों में 15 देशों के 166 लोग मारे गए थे। करीब 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

26 taj attack

ये इतिहास का सबसे भीषण और भयावह आंतकी हमला है। ताज हमले के दौरान होटल को रैपिड एक्शन फोर्ड (आरपीएफ़), मैरीन कमांडो और नेशनल सिक्युरिटी गार्ड (एनएसजी) कमांडो ने घेरे रहा। मुबंई हमले की बरसी पर तमाम नेता शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।