ममता के बेशर्म विधायक : स्वास्थ्य कर्मियों के हिस्से की वैक्सीन TMC विधायकों ने लगवा ली, फ्रंट लाइन वरियर्स बिना टीका लगवाए लौटे

 | 

देश में कोरोना पर प्रहार करते हुए वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार केंद्र सरकार पर बंगाल को कम वैक्सीन देने का आरोप लगाया था। यहां वैक्सीन कम पड़ने के कारण कई डॉक्टर और नर्सों को पहले दिन टीका नहीं लग पाया। उधर उन्ही की पार्टी TMC के विधयाकों ने नियम तोड़ फ्रंट लाइन वरियर्स की जगह पहले दिन खुद के वैक्सीन लगवा ली। TMC विधायकों की इस हरकत पर बंगाल की राजनीति गरमा गई है।

इन बेशर्म विधायकों की पहचान सुभाष मंडल और रवींद्र नाथ चटर्जी के रूप में हुई है। बंगाल के वर्धमान मेडिकल कॉलेज की एक नर्स ने बताया कि उन्हें सुबह 9 बजे टीका लगवाने बुलाया गया था। वह समय पर भी पहुंची, लेकिन उन्हें टीका नहीं लगाया गया। ममता बनर्जी ने कहा था कि केंद्र सरकार ने बंगाल के लिए कोरोना वैक्सीन कम संख्या में भेजी है, जिस कारण फ्रंट लाइन वरियर्स को टीका नहीं लग पाया है। लेकिन अब उन्हीं की पार्टी के विधायकों की टीका लगवाते हुए वीडियो सामने आने के बाद TMC अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है।

टीएमसी की नेता सुजाता मंडल एक टीबी डिबेट में अपने MLA का बचाव करती नजर आईं। उनका कहना था विधायकों की कोई गलती नहीं है, उन्होंने सिर्फ इसीलिए वैक्सीन लगवाई ताकि अगर वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट हो तो वह जनता पर न हो। उन्होंने यह भी कहा कि 2 विधायकों ने वैक्सीन लगवा ली तो क्या दिक्कत हो गई, इससे वैक्सीन कम पड़ गई क्या? हालांकि सुजाता के इस बयान की भी काफी आलोचना हो रही हैं।

शनिवार को देशभर के अलग अलग हिस्सों में करीब 1 लाख 91 हजार 181 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।