इनकम टैक्स छापे में बरामद नकदी कंपनी की थी, कांग्रेस की नहीं...छापेमारी पर सांसद धीरज साहू ने तोड़ी चुप्पी!

कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने कहा है कि उनके ठिकानों से बरामद पैसा कांग्रेस पार्टी या किसी भी पार्टी का नहीं है। छापे में मिला पैसा मेरे परिवार के बिजनेस और कंपनी का है। उन्होंने कहा है कि मैं इस संबंध में सभी को सारी जानकारी दूंगा, इसमें छिपाने वाली कोई बात नहीं है। 
 | 
MP Dheeraj Sahu
इनकम टैक्स छापेमारी के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू पहली बार मीडिया के सामने आए हैं। साहू ने कहा है कि यह मेरे साथ होने वाली पहली ऐसी घटना है और मैं इससे बहुत दुखी हूं। उन्होंने कहा है कि छापेमारी में जब्त किया गया पैसा हमारी कंपनी का है। यह पैसा शराब बिक्री के संग्रह का है और कांग्रेस पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जो पैसा जब्त किया गया है वह उपयोगी पैसा है।'READ ALSO:-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन जिलों के हज यात्रियों का पासपोर्ट आसानी से बनेगा, नहीं लगना पड़ेगा लंबी लाइनों में, यहां बनेंगे विशेष काउंटर

 

कांग्रेस सांसद ने कहा है कि हमने कई जगहों पर विकास कार्य किया है. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि छापे में जो पैसा मिला है, वह काम का पैसा है। मेरे साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। हम 100 वर्षों से व्यवसाय में हैं। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में ही था, आप लोगों से बात करना चाहता था। राजनीति के कारण मैं बिजनेस पर ध्यान नहीं दे पा रहा था। 

 


'यह शराब की बिक्री से इकट्ठा किया गया पैसा है'
धीरज साहू ने आगे कहा, हमारा परिवार संयुक्त परिवार है. छापेमारी में मिला पैसा बिजनेस का है। शराब बिक्री के कलेक्शन में जो पैसा मिलता है वही पैसा है। इसका किसी पार्टी या कांग्रेस पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। व्यवसाय नकदी पर ही चलता है। अब इनकम टैक्स ने छापा मारा है तो मैं पूरा हिसाब दूंगा। मैं सारी जानकारी उपलब्ध कराऊंगा, इसमें छिपाने जैसा कुछ भी नहीं है। 

 

कांग्रेस सांसद ने कहा- सारी कंपनियां हमारे परिवार के नाम पर हैं
उन्होंने कहा कि सभी फर्म हमारे परिवार के नाम पर हैं। इनकम टैक्स ही बताएगा कि बरामद पैसा काला धन है या सफेद धन। हमारा परिवार बहुत बड़ा है. वह उत्तर देगा. जहां भी शराब का कारोबार होता है, वहां ज्यादातर काम नकदी से होता है। छापे में मिला सारा पैसा मेरा नहीं बल्कि मेरे परिवार और अन्य संबंधित फर्मों का है।

 whatsapp gif

इनकम टैक्स ने 6 दिसंबर से छापेमारी शुरू की थी
टैक्स चोरी मामले में इनकम टैक्स ने 6 दिसंबर को बौध डिस्टिलरी और उसके प्रमोटर्स पर छापेमारी शुरू की थी। पश्चिम बंगाल, उड़ीसा समेत रांची के रेडियम रोड स्थित धीरज साहू के घर पर छापेमारी की गयी। छापेमारी में 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की गई है। घर के अंदर जमीन में सोना, आभूषण या कोई धातु है या नहीं, इसकी जांच के लिए आयकर विभाग की टीम जियो सर्विलांस के साथ वहां पहुंची। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।