अमेरिका का दावा : Snapdeal और दिल्ली के पालिका बाजार में मिलता है सबसे ज्यादा नकली सामान

 | 

ई कॉमर्स साइट स्नैपडील (Snapdeal) और दिल्ली के पालिका बाजार (Delhi Palika Bazar) से अक्सर आप भी काफी सामान खरीदते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है यहां नकली और पाइरेटेड सामान मिलता है। ऐसा हम नहीं अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (USTR) ने कहा है, संस्था ने दुनियाभर के उन बाजारों और ई मार्केटप्लेस के नामों की सूची जारी की है जो नकली सामान के लिए बदनाम हैं, इनमें स्नैपडील और दिल्ली का पालिका बाजार समेत भारत के 4 और दुनियाभर के 34 बाजार भी शामिल है।

भारत के कौन-कौन से बाजारों का नाम

USTR की ‘2020 review of notorious markets for counterfeed and privacy’ की लिस्ट में दिल्ली के टैंक रोड बाजार और पालिका बाजार, मुंबई का हीरा पन्ना, कोलकाता का किडरपुर शामिल हैं। ये वो जगह हैं जहां सबसे ज्यादा नकली सामान मिलता है। USTR की इस लिस्ट में पहले आइजोल के मिलेनियम सेंटर का भी नाम था, लेकिन अब यह बाजार इस सूची से बाहर हो गया और इसकी जगह पालिका बाजार ने ले ली है।

सिर्फ बाजार ही नहीं बल्कि भारत के सबसे बड़े ई मार्केटप्लेस में से स्नैपडील भी नकली या पाइरेटेड सामान बेचने के मामले में ई-पीछे नहीं हैं। सूची में शामिल दुनियाभर के कुल 39 ऑनलाइन मार्केटप्लेस में स्नैपडील का नाम भी है।

मुम्बई का हीरा पन्ना : यूएसटीआर ने कहा कि मुम्बई का दिल कहा जाने वाला हीरा पन्ना जो कि एक इनडोर मार्केट है, यहां कथित तौर पर उच्च गुणवत्ता वाली नकली घड़ियां, जूते, परिधान, सामान और सौंदर्य प्रसाधन सस्ते दामों पर मिलते है। यूएसटीआर ने लोगों को चेतावनी दी है कि यहां मिलने वाला सब समान नकली है और यहां बेचे जाने वाले नकली सौंदर्य प्रसाधन स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं।

कोलकाता का किडरपोर : रिपोर्ट में कहा गया है कि कोलकाता का किडरपोर स्थानीय रूप से "फैंसी मार्केट" के रूप में जाना जाता है। किडरपोर में भी बड़ी मात्रा में नकली इलेक्ट्रॉनिक्स, परिधान, सौंदर्य प्रसाधन और पायरेटेड सॉफ्टवेयर बेचें जाते हैं।

पालिका बाजार : दिल्ली में भूमिगत बाजार यानी पलिका बाज़ार में ज्यादातर छात्र और नौकरीपेशा युवक युवतियां कम कीमतों में फैशनेबल उत्पाद लेने पहुंचते हैं। बाहर से आने वाले लोग भी इस बाजार से खरीदारी करते हैं, लेकिन यहां सबसे ज्यादा नकली उत्पाद बेचें जाते हैं।

Read Also : भारत में बंद होगा whatsapp

टैंक रोड : रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के टैंक रोड में परिधान और जूते सहित नकली उत्पादों की बिक्री जारी है। इतना ही नहीं कथित तौर पर इस बाजार से गफ्फार मार्केट और अजमल खान रोड सहित अन्य भारतीय बाजारों में भी नकली माल सप्लाई किया जाता है।

ऑनलाइन बाजार बने नकली सामान का अड्डा

अमेरिका में नकली और पाइरेट्स सामान के आयात को बढ़ावा देने वाले ऑनलाइन बाजारों के बारे में USTR ने अपनी सूची में पहली बार अलग से एक चैप्टर दिया है।

नकली और पाइरेटेड सामान को आयात करने वर्तमान दौर में सबसे बड़ा जोखिम है। ये अमेरिकी कंपनियों और ग्राहकों दोनों को नुकसान पहुंचा रहा है। इसकी वजह विदेश के नकली सामान के बाजार या डार्क वेबसाइट नहीं है, ई-कॉमर्स कंपनियों की ऐसे सामान को लेकर अपर्याप्त नीतियां और सही से कार्रवाई ना करना है।

USTR के प्रमुख रॉबर्ट लाइटाइजर

स्नैपडील पर बड़ी नकली सामान की शिकायतें

USTR ने कहा कि स्नैपडील पर नकली सामान बेचने की सबसे शिकायतें बड़ी संख्या में सामने आ रहीं है, यह वेबसाइट चिंता का सबब बनी हुई है। नवंबर 2018 के एक सर्वेक्षण में 37 प्रतिशत ग्राहकों ने स्नैपडील के नकली सामान बेचने की शिकायत की थी। वहीं जुलाई 2019 में स्नैपडील के फाउंडर्स पर नकली सामान बेचने के लिए भारत में आपराधिक आरोप लगे।

सिर्फ चीन, भारत ही नहीं शामिल

रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका में पकड़ा गया 92% सामान विदेशी बाजारों से आया। इसमें अधिकतर नकली सामान चीन या हांगकांग में बना है। इसके अलावा भारत, सिंगापुर, थाईलैंड, टर्की और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देश भी नकली सामान बेचते हैं।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।