Delhi-NCR में अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज बंद, 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम

 दरअसल, दिल्ली एनसीआर में बढ़ रहा प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए और उसे नियंत्रित करने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने यह फैसला लिया है।

 | 
Schol Pollution
 

School Closed in Delhi NCR: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्र सरकार के पैनल ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत दिल्ली NCR में अगले आदेश तल स्कूल-कॉलेज बंद (Delhi NCR Me School Band) कर दिए गए हैं। साथ ही अगले आदेश तक ऑनलाइन क्लास जारी रखी जाएगी। वहीं कमीशन फ़ॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने कहा है कि 50% सरकारी अधिकारियों को वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) दिया गया है। इसे निजी ऑफिसों को भी अपनाने की सलाह दी गई है, इसके साथ ही 21 नवंबर तक दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है।

कमीशन में जारी लिए ये आदेश

  • दरअसल, दिल्ली एनसीआर में बढ़ रहा प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए और उसे नियंत्रित करने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने यह फैसला लिया है।
  • इसके तहत अगले आदेश जारी होने तक सभी निजी स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। इसमें दिल्ली के साथ ही एनसीआर में शामिल यूपी व हरियाणा के जिले शामिल हैं।
  • साथ ही कमीशन ने कहा कि 50 फीसदी सरकारी अधिकारियों को 21 नवंबर तक वर्क फ्रॉम होम करने की इजाजत दी देने को कहा है। 
  • कमिशन ने ये भी कहा कि, 21 नवंबर तक दिल्ली में गैरजरूरी ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, केवल जरूरी सामानों की एंट्री पर जारी रहेगी। इसके अलावा रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा/डिफेंस को छोड़ कर सभी कंस्ट्रक्शन पर 21 नवंबर तक पाबंदी रहेगी।
  • एनसीआर में अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि क्रमशः 10 साल और 15 साल से पुराने डीजल और पेट्रोल वाहन सड़क पर चलते नहीं पाए जाएं। दिल्ली सरकार को जल्द से जल्द पर्याप्त संख्या में सीएनजी बसों को खरीदने और उन्हें सड़कों पर उतारने का निर्देश दिया गया है।
  • राजधानी दिल्ली के 300 किलोमीटर के दायरे में बने 11 थर्मल पावर प्लांट में से सिर्फ 5 को ही चालू रखने के आदेश दिए गए हैं, बाकी सभी पावर प्लांट 30 नवंबर तक बंद रहेंगे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।