Rajkot fire : वीकेंड की मौजमस्ती देखते ही देखते बदल गई मातम में, Game Zone में लगी आग से 12 बच्चों समेत 24 की गई जान
गुजरात के राजकोट में एक गेम जोन में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है। आग ने अब तक 24 को लील लिया है। मामले की अभी जांच होनी बाकी है, लेकिन मामले में बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है।
Updated: May 25, 2024, 23:26 IST
|
गुजरात के राजकोट में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। टीआरपी गेमजोन (TRP Gamezone) में आग लगने से अब तक 24 बच्चों की मौत की दर्दनाक खबर सामने आ रही है। हादसा इतना बड़ा था कि आग की लपटें 5 किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थीं। अब इस भीषण हादसे में घोर लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि गेमजोन के एंट्री गेट पर रेनोवेशन का काम चल रहा था। इतना ही नहीं वहां पेट्रोल और डीजल के डिब्बे भी रखे हुए थे। READ ALSO:-UP : पूर्व IAS की पत्नी की लूट के बाद दिन दहाड़े निर्ममता से हत्या, आवास पर पत्नी के गले में मिला फंदा
एसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि गेम जोन में लगे एक एसी में जोरदार विस्फोट हुआ। एसी में शॉर्ट सर्किट के बाद फैब्रिकेशन में आग लग गई। इसके बाद आग तेजी से फैल गई। काले धुएं का गुबार कई मीटर की ऊंचाई तक दिखाई दे रहा था। इसके बाद गेम जोन परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। आग पूरे गेम जोन परिसर में फैल गई। आग और धुएं से बचने के लिए लोगों में भगदड़ मच गई। ये हादसा काफी भीषण था।
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि गेम जोन में लगे एक एसी में जोरदार विस्फोट हुआ। एसी में शॉर्ट सर्किट के बाद फैब्रिकेशन में आग लग गई। इसके बाद आग तेजी से फैल गई। काले धुएं का गुबार कई मीटर की ऊंचाई तक दिखाई दे रहा था। इसके बाद गेम जोन परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। आग पूरे गेम जोन परिसर में फैल गई। आग और धुएं से बचने के लिए लोगों में भगदड़ मच गई। ये हादसा काफी भीषण था।
दिव्य भास्कर के मुताबिक, बच्चों समेत वहां मौजूद लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला. महज 10 सेकेंड में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग अचानक फैल गई और किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उस पर काबू पाना नामुमकिन हो गया।
इस भयावह घटना के बारे में बताते हुए वहां मौजूद लोगों ने कहा कि महज 30 सेकेंड में आग पूरे गेमजोन में फैल गई थी। वहां पेट्रोल-डीजल के डिब्बे भी थे, जिन्हें लोग वहां से हटाने लगे। इतना ही नहीं वहां गैस की बोतल भी रखी हुई थी।
गेमज़ोन के प्रवेश द्वार पर चल रहे नवीनीकरण कार्य के कारण भी बचाव अभियान में बाधा आ रही थी। गेम जोन के पीछे प्लाई बिछाई गई और रास्ता भी डायवर्ट किया गया। जहां पहले प्रवेश द्वार था वहां निर्माण कार्य चल रहा था।
मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। एक-एक कर शवों को अस्पताल लाया जा रहा है। वहीं, 10 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है। आग लगते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। गेम जोन की हर दिशा में धुएं के गुब्बार निकलते दिखे। कई लोग अपने बच्चों को सप्ताहांत पर यहां लाए थे। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि इतना भीषण हादसा हो जाएगा। बताया जा रहा है कि गेम जोन के दस्तावेजों में भी खामियां सामने आई हैं।
शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा
इस मामले में राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने कहा कि गेम जोन का मालिक युवराज सिंह सोलंकी नाम का शख्स है। उसके खिलाफ लापरवाही और इससे मौत का मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक 24 लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं। इनमें से 12 बच्चों के शव शामिल हैं। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।
इस मामले में राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने कहा कि गेम जोन का मालिक युवराज सिंह सोलंकी नाम का शख्स है। उसके खिलाफ लापरवाही और इससे मौत का मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक 24 लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं। इनमें से 12 बच्चों के शव शामिल हैं। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।
Extremely distressed by the fire mishap in Rajkot. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. Prayers for the injured. The local administration is working to provide all possible assistance to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2024
घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया
राजकोट हादसे पर पीएम मोदी ने गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि राजकोट में आग लगने की घटना से वह बेहद दुखी हैं। उनकी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।' साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आग में झुलसे लोगों के समुचित इलाज के लिए स्थानीय प्रशासन और डॉक्टरों की टीम काम कर रही है।