उत्तरप्रदेश-मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में कहर बरपाएगी बारिश, 50KM की रफ्तार से चलेंगी ठंडी हवाएं, यहां बंद रहेंगे स्कूल

 उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में एक बार फिर बारिश कहर बरपाएगी। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी। आइए जानते हैं कहां-कहां बारिश के आसार हैं?
 | 
weather
अगस्त के बाद सितंबर महीने में भी देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश जारी है। उत्तरप्रदेश-मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में अगले 6 दिनों तक ठंडी हवाएं चलेंगी और तेज बारिश होगी। साथ ही दिल्ली में भी भारी बारिश की संभावना है। दिल्ली में आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं और बीच-बीच में बूंदाबांदी भी हो रही है। मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है। भारी बारिश के चलते गुरुवार को मध्यप्रदेश के भोपाल में जहां 5वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे, वहीं उत्तराखंड के बागेश्वर में भी स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है। आइए जानते हैं आईएमडी (IMD) की ओर से जारी ताजा अपडेट क्या है?READ ALSO:-वरिष्ठ नागरिकों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, मिलेगा इस योजना का लाभ, अस्पतालों में होगा फ्री इलाज

 

उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश का डिप्रेशन धीरे-धीरे 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जो आज एमपी के दमोह से करीब 60 किलोमीटर उत्तरपूर्व में, खजुराहो से 90 किलोमीटर दक्षिण में, सतना से 100 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिणपश्चिम में और यूपी के झांसी से 190 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में स्थित है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके धीरे-धीरे उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।

जानें कब होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 12 से 14 सितंबर तक पूर्वी मध्य प्रदेश और 12 से 15 सितंबर तक पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है। वहीं, गुरुवार से रविवार तक पूर्वी राजस्थान और 12 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है। इन राज्यों में अगले 24 घंटों में बाढ़ का खतरा है।

 

उत्तरप्रदेश-मध्यप्रदेश-उत्तराखंड में तीन दिन तक बरसेंगे बादल अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी मध्य प्रदेश और इससे सटे दक्षिणी उत्तर प्रदेश में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. भारी बारिश के कारण मैदानी इलाकों में बाढ़ और जलभराव की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी में अगले 4 दिनों तक बारिश की संभावना है। उत्तराखंड, यूपी, एमपी में अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

 KINATIC

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हमीरपुर, मुजफ्फरनगर, जालौन, झांसी, ललितपुर जिले, पूर्वी मध्य प्रदेश के दमोह और सागर जिले, आगर-मालवा, अशोकनगर, भिंड, भोपाल, गुना, ग्वालियर, झाबुआ, मंदसौर, मुरैना, नीमच, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, सीहोर, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी और छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ छुईखदान, कबीरधाम, रायपुर में भारी बारिश की संभावना है , पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, जयपुर, सिरोही, धौलपुर, अलवर।

 

इन राज्यों में भी बारिश की संभावना
12 सितंबर से 17 सितंबर के बीच दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, झारखंड, छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।