शाहरुख खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार करने वाले अधिकारी के घर छापेमारी, समीर वानखेड़े पर ड्रग मामले में 25 करोड़ की रिश्वत मांगने का आरोप

सीबीआई ने आर्यन खान क्रूज मामले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में मुंबई एनसीबी के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि दो साल पहले समीर वानखेड़े ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कथित क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। 
 | 
sameer
क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार करने वाले मुंबई एनसीबी (NCB) के पूर्व प्रमुख समीर वानखेड़े के घर पर सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को छापा मारा। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि समीर ने आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले में नहीं फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस मामले में समीर के एक सहयोगी ने कथित तौर पर 50 लाख रुपये लिए थे। Read Also:-प्रवीण तोगड़िया बोले-हिंदू ही बनेंगे पीएम, सीएम और डीएम, दो से ज्यादा बच्चे वाले मुस्लिम भेजे जाएंगे जेल; मुसलमानों की संख्या नहीं बढ़ने देंगे

 

गौरतलब है कि दो साल पहले समीर वानखेड़े ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कथित क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। उस समय समीर मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में अधिकारी थे। इसके साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने मुंबई, दिल्ली, रांची (Jharkhand) और कानपुर (Uttar Pradesh) में उसके 29 ठिकानों पर छापेमारी भी की। 

 


CBI के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आर्यन खान को 2 अक्टूबर, 2021 को कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर कथित ड्रग बस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था।

 monika

आरोप है कि आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े और अन्य ने आर्यन खान को ड्रग मामले में नहीं फंसाने के लिए कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की मांग की थी। इतना ही नहीं, सीबीआई (CBI) को जानकारी मिली कि अधिकारी और उसके साथी ने कथित तौर पर एडवांस के रूप में 50 लाख रुपये ले लिए हैं। 

 price

बता दें कि ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में NCB ने चार्जशीट दाखिल की थी। बाद में उन्होंने आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी थी। वहीं, NCB द्वारा गठित SIT की रिपोर्ट में भी दावा किया गया है कि समीर वानखेड़े की अगुवाई में जांच में चूक हुई थी।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।