संसद में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर राहुल गांधी बोले और किया ट्वीट- न जांच कराएंगे, न जवाब देंगे–प्रधानमंत्री जी बस अपने ‘मित्र’ का साथ देंगे, देखे वीडियो

राहुल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी उद्योगपति गौतम अडानी का बचाव कर रहे हैं। उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, 'भाषण में कोई सच्चाई नहीं है।
 | 
Rahul Gandhi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब दिया। अपने 85 मिनट के भाषण में उन्होंने राहुल गांधी द्वारा अडानी पर पूछे गए एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। मोदी के पूरे भाषण में गौतम अडानी का जिक्र तक नहीं था। हालांकि विपक्ष की एकता से लेकर राहुल की भारत जोड़ो यात्रा तक पीएम जरूर तंज कसते रहे। Read Also:-PM Modi का लोकसभा में संबोधन, बिना नाम लिए राहुल गांधी पर किया कटाक्ष, बताया-जनता का विश्वास ही मेरा कवच

 


पीएम मोदी के भाषण के बाद राहुल गांधी बोले- पीएम ने मेरे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। उनके इस बयान से समझा जा रहा है कि वह अडानी को बचा रहे हैं। इसके पीछे कई कारण हैं। मैंने बहुत ही साधारण सवाल पूछे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। मैं संतुष्ट नहीं हूं, लेकिन यह सच्चाई उजागर हो रही है। राहुल ने  ट्वीट भी किया- न जांच करवाएंगे, न जवाब देंगे- प्रधानमंत्री सिर्फ अपने 'दोस्त' का साथ देंगे।

 

मंगलवार को राहुल ने अडानी के बारे में सवाल पूछे थे 
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में 45 मिनट तक भाषण दिया। उन्होंने अदानी ग्रुप को लेकर कुछ दावे किए थे। इसके बाद अडानी और प्रधानमंत्री मोदी के संबंधों को लेकर सात सवाल पूछे गए।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।