टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में हार पर बोले राहुल गांधी-'अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, पनौती.....हमें हरवा दिया' देखें वीडियो

वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया। राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने भारत की हार पर तंज  कसा। 
 | 
RAHUL GANDHI
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती कहा है। उन्होंने कहा- 'अच्छाभला लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, पनौती.....हमें हरवा दिया'  राहुल ने मंगलवार को बाड़मेर के बायतु और उदयपुर के वल्लभनगर में जनसभाओं को संबोधित किया। READ ALSO:-10 दिन से ज्यादा समय से सुरंग में फंसे मजदूर! सामने आई पहली तस्वीर, इस से पता चलता है कि जान को कितना खतरा है......

 

राजस्थान में शनिवार को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस एक बार फिर चुनाव जीतकर सरकार बनाने का दावा कर रही है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी जीत का दंभ भर रही है। चुनाव प्रचार अपने आखिरी चरण में है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इन सबके बीच राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान के जालौर में चुनाव प्रचार के दौरान वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार का भी जिक्र किया। राहुल ने कहा, अच्छा होता अगर हमारे लड़के विश्व कप जीतते, लेकिन पनौती.....हमें हरवा दिया। 

 


राहुल गांधी अपनी सभा में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साध रहे थे। इसी बीच कुछ लोग पनौती-पनौती चिल्लाने लगे। इस पर राहुल ने कहा, हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती....हरवा दिया। ये तो टीवी वाले नहीं कहेंगे। लेकिन जनता ये जानती है। 
राहुल गांधी ने भारतीय टीम की थी तारीफ 
इससे पहले रविवार को, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व कप क्रिकेट मैच में टीम इंडिया की निराशाजनक हार के बाद, राहुल गांधी ने मेन इन ब्लू की प्रशंसा की और कहा, "जीतें या हारें, हम आपसे हर तरह से प्यार करते हैं।" उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया, "टीम इंडिया, आपने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया! जीतें या हारें - हम आपको हर तरह से प्यार करते हैं और हम अगला मैच जीतेंगे।" राहुल गांधी ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जीत पर बधाई दी। उन्होंने कहा, ''विश्व कप में अच्छी जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई।'

 SANJAY

BJP ने जताई नाराजगी
राहुल गांधी के विवादित बयान पर BJP ने नाराजगी जताई है। BJP ने राहुल से पीएम मोदी पर दिए अपने बयान पर माफी मांगने को कहा है। BJP के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया है। अगर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से माफी नहीं मांगी तो हम इसे देश में बड़ा मुद्दा बनाएंगे। 

 

प्रधानमंत्री मोदी वर्ल्ड कप फाइनल देखने पहुंचे थे
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल वनडे मैच देखने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स स्टेडियम में मौजूद थे। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।