PM Modi Cabinet Ministers List: मोदी 3.0 में मंत्रालयों का बंटवारा, शिवराज सिंह चौहान बने देश के कृषि मंत्री, यहां देखें किसे क्या मिला?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Cabinet Meeting Today) ने रविवार को नई सरकार के 71 मंत्रियों के साथ शपथ ली। इनमें 30 कैबिनेट मंत्री, पांच स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री बनाए गए। मंत्रियों और उन्हें आवंटित विभागों की पूरी सूची जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि पहली कैबिनेट बैठक दिल्ली में हुई है।
 | 
MODI CABINATE
किसे मिला कौन सा मंत्रालय: नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। नागपुर के सांसद नितिन गडकरी को फिर से सड़क परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, हर्ष मल्होत्रा ​​और अजय टम्टा को सड़क परिवहन मंत्रालय में राज्य मंत्री का प्रभार दिया गया है। विदेश मंत्रालय एस जयशंकर के पास ही रहेगा। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी जयशंकर विदेश मंत्री थे। गृह मंत्रालय की कमान अमित शाह के हाथों में रहेगी। इससे पहले भी वह गृह मंत्री रह चुके हैं।READ ALSO:-क्या राष्ट्रपति भवन में घुस आया था तेंदुआ? शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंत्री के पीछे जाता दिखा अजीबोगरीब जानवर, Video देख चौंक जाएंगे आप.....

 

पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। शिवराज को भारत का नया कृषि मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा शिवराज को किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालय संभालने की जिम्मेदारी भी दी गई है।

 

पीएम मोदी की कैबिनेट में पहली बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी एंट्री हुई है। जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा अमित शाह को गृह मंत्रालय, निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय और अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्री का पदभार मिला है। 

 

इन नेताओं ने रविवार को ली थी मंत्री पद की शपथ
Name Portfolio
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री
राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रालय
अमित शाह गृह मंत्री
नितिन गडकरी सड़क एवं परिवहन
जेपी नड्डा स्वास्थ्य मंत्रालय
शिवराज सिंह चौहान कृषि मंत्रालय
निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय
एस जयशंकर विदेश मंत्रालय
मनोहर लाल खट्टर ऊर्जा मंत्रालय
एचडी कुमारस्वामी भारी उद्योगमंत्री
पीयूष गोयल वाणिज्य मंत्रालय
धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्रालय
जीतन राम मांझी
राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
सर्बानंद सोनेवाला जहाजरानी मंत्रालय
वीरेंद्र कुमार
राम मोहन नायडू
प्रह्लाद जोशी उपभोक्ता मंत्री
जुएल ओरांव
गिरिराज सिंह कपड़ा मंत्री
अश्विनी वैष्णव सूचना एवं प्रसारण
ज्योतिरादित्य सिंधिया टेलीकॉम मंत्रालय
भूपेंद्र यादव पर्यावरण मंत्री
गजेंद्र सिंह शेखावत कला पर्यटन और संस्कृति
अन्नपूर्णा देवी
किरण रिजिजू संसदीय कार्य मंत्री
हरदीप सिंह पुरी पेट्रोलियम मंत्रालय
मनसुग मंडाविया श्रम और रोजगार
जी किशन रेड्डी
Chirag Paswan
CR Patil TBA
Rao Inderjit Singh TBA
Jitendra Singh TBA
Arjun Ram Meghwal TBA
Prataprao Ganpatrao Jadhav TBA
Jayant Chaudhary TBA
Jitin Prasada TBA
Shripad Naik TBA
Pankaj Chaudhary TBA
Krishan Pal Gurjar TBA
Ramdas Athawale TBA
Ram Nath Thakur TBA
Nityanand Rai TBA
Anupriya Patel TBA
V Somanna TBA
Dr Chandra Sekhar Pemmasani TBA
SP Singh Baghel TBA
Shobha Karandlaje TBA
Kirti Vardhan Singh TBA
BL Verma TBA
Shantanu Thakur TBA
Suresh Gopi TBA
L Murugan TBA
Ajay Tamta TBA
Bandi Sanjay Kumar TBA
Kamlesh Paswan TBA
Bhagirath Choudhary TBA
Satish Chandra Dubey TBA
Sanjay Seth TBA
Ravneet Singh Bittu TBA
Durga Das Uikey TBA
Raksha Khadse TBA
Sukanta Majumdar TBA
Savitri Thakur TBA
Tokhan Sahu TBA
Rajbhushan Chaudhary TBA
Bhupathiraju Srinivasa Varma TBA
Harsh Malhotra TBA
Nimuben Jayantibhai Bambhaniya TBA
Murlidhar Mohol TBA
George Kurian TBA
Pabitra Margherita TBA

KINATIC
 मंत्रियों की सूची और उन्हें आवंटित विभागों की सूची यहाँ देखें:-

  • मनसुख मंडाविया को श्रम और रोजगार मंत्रालय दिया गया है.
  • हरदीप पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय दिया गया
  • एचडी कुमारस्वामी को भारी उद्योगमंत्री की कमान संभालेंगे.
  • ज्योतिरादित्य सिधिया टेलीकॉम मंत्रालय संभालेंगे.
  • भूपेंद्र यादव को पर्यावरण मंत्री की कमान दी गई है.
  • प्रह्लालाद जोशी को उपभोक्ता मंत्री बनाया गया है.
  • मोदी सरकार में रवनीत बिट्टू अल्पसंख्यक राज्यमंत्री बनाए गए.
  • सर्बानंद सोनोवाल को जहाजरानी मंत्रालय की कमान दी गई है.
  • टीडीपी नेता राममोहन नायडू को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है.
  • बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है.
  • धर्मेंद्र प्रधान मोदी 3.0 में भी शिक्षा मंत्री बने रहेंगे.
  • किरण रिजिजू को संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया है.
  • चिराग पासवान को खेल एवं युवा मंत्रालय की कमान सौंपी गई है.
  • गजेंद्र शेखावत को कला पर्यटन और संस्कृति मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा सुरेश गोपी को पर्यटन कला संस्कृति राज्य मंत्री बनाया गया है.
  • पीयूष गोयल को वाणिज्य मंत्री बनाया गया है, जबकि श्रीपद नाईक को ऊर्जा राज्यमंत्री बनाया गया है.
  • मोदी 3.0 में सीआर पाटिल को जल शक्ति मंत्रालय की कमान सौंपी गई है.
  • शिवराज सिंह चौहान को दो मंत्रालय मिले हैं, उन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा उन्हें कृषि मंत्रालय भी सौंपा गया है.
  • अश्विनी वैष्णव को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की कमान सौंपी गई है. वैष्णव मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में रेल मंत्री थे.
  • हरियाणा से बीजेपी नेता और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को पावर मिनिस्टर बनाया गया है. वहीं, श्रीपद नायक एमओएस पावर होंगे.
  • मनोहर लाल खट्टर को आवास एवं शहरी मामलों का प्रभार भी मिल सकता है, तोखन साहू राज्यमंत्री होंगे.
  • विदेश मंत्रालय की कमान एक बार फिर से एस जयंशकर को दिया गया है.
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।