ट्रेन के AC कोच में जहरीला सांप देख सहमे यात्री, मचा हड़कम, जानिए रेलवे ने क्या कहा? देखें वीडियो

एक बार फिर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में सांप दिखाई दिया। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना से आहत यात्री ने वीडियो ट्वीट कर रेल मंत्रालय को घटना की जानकारी दी।
 | 
SNAKE IN TRAIN
एक बार फिर ट्रेन में सांप निकला, जो जो कि ट्रैन के A/C कोच मई पर्दे के पीछे से रेंगता हुआ सीट पर आ गया। जैसे ही लोगों ने पर्दा हिलते देखा तो उन्हें सांप नजर आया। सांप को देखते ही कोच में सफर कर रहे यात्री चीखने लगे। उन्होंने तुरंत पायलट को कोच में सांप होने की सूचना दी। पायलट ने आईआरसीटीसीI (RCTC)  कर्मियों को बुलाया, जिन्होंने चादर की मदद से सांप को पकड़ कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया, लेकिन सांप कहां से आया, इसका पता नहीं चल पाया है। यात्रियों ने कोच में सांप निकलने का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।READ ALSO:-UP : दिवाली पर सरकारी छुट्टी 31 या 1 तारीख को, कब मनाई जाएगी दीपावली, जानें योगी सरकार ने कौन-कौन सी छुट्टियां घोषित की हैं....

 


यात्री ने वीडियो ट्वीट कर मांगा सहयोग
एक यात्री ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर वीडियो पोस्ट किया और रेल मंत्रालय से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। इस ट्वीट का रेलवे सेवा दल ने जवाब दिया। उन्होंने मामला रेलवे अधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए लिखा कि कृपया अपना पीएनआर/यूटीएस नंबर और मोबाइल नंबर डीएम के माध्यम से सेवा दल को भेजें। यात्री समस्याओं और असुविधाओं की शिकायत http://railmadad.indianrailways.gov.in पर कर सकते हैं। समस्या के समाधान के लिए 139 डायल करें। इस बीच रांची के मंडल रेल प्रबंधक ने जवाब दिया कि आपकी शिकायत स्वीकार कर ली गई है।

 


इस ट्रेन के एसी कोच में सांप मिला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार झारखंड-गोवा रूट पर चलने वाली वास्को-डि-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में सांप मिला। कोच में यात्रा कर रहे अंकित कुमार सिन्हा और उनके माता-पिता उस समय घबरा गए, जब उन्होंने ट्रेन के एसी 2 टियर कोच में लोअर बर्थ के बगल में लगे पर्दे के पास सांप को रेंगते देखा। हंगामा होता देख अन्य यात्री भी आ गए और अंकित सिन्हा को संभाला तथा सांप का वीडियो बना लिया। ये घटना 21 अक्टूबर की है।

 

अंकित सिन्हा ने वीडियो ट्वीट कर रेलवे को टैग करते हुए लिखा कि वह 21 अक्टूबर को ट्रेन-17322 (Jasidih to Vasco Da Gama) में अपने माता-पिता के साथ यात्रा कर रहे थे, तभी बर्थ पर सांप आ गया। शिकायत माता-पिता की है। कृपया तत्काल कार्रवाई करें। सांप का वीडियो संलग्न है। उन्होंने पोस्ट में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग किया और अपील की कि ट्रेन के डिब्बों में सांप दिखने की ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।

 KINATIC

गरीब रथ एक्सप्रेस में भी निकल चुका है सांप
बता दें कि सितंबर महीने में गरीब रथ एक्सप्रेस 12187 में एक सांप निकल आया था। जब लोगों ने चलती ट्रेन की खिड़की पर सांप को लटकते देखा तो उनकी सांसे थम सी गईं। हरकत महसूस होते ही सांप ने अपना फन फैला लिया। यह देख यात्री डर गए। ट्रेन जबलपुर से मुंबई जा रही थी। भुसावल और कसारा स्टेशन के बीच ट्रेन के एसी कोच G17 में सीट नंबर 23 के पास यह सांप लटका हुआ था, जो करीब 5 फीट लंबा था। इस सांप का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।