अजीत डोभाल पर हमले की साजिश रच रहे पाकिस्तानी आतंकवादी, जैश के आतंकी ने की थी NSA के दफ्तर की रेकी

 | 

पाकिस्तान के आतंकवादी भारत के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर हमला करने की फिराक में थे। इसके लिए जैश-ए-मोहम्‍मद (JeM) के एक आतंकी ने डोभाल के ऑफिस और दिल्ली की कई इमारतों की रेकी भी की थी। यह खुलासा खुद इस आतंकवादी ने पुलिस के सामने किया। इस बात का पता चलते ही डोभाल के ऑफिस और घर का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है।

ईसाई या इस्लाम धर्म अपनाने वाले दलितों को नहीं मिलेगा आरक्षण का लाभ

जैश का यह ऑपरेटिव हिदायत उल्लाह-मलिक 6 फरवरी को दक्षिणी कश्‍मीर के शोपियां से गिरफ्तार किया गया था। हिदायत उल्लाह-मलिक कोई छोटा-मोटा आतंकी नहीं है, बल्कि जैश का ही एक अन्य संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा का सरगना भी है। उसने पूछताछ में बताया कि वह 24 मई 2019 को श्रीनगर से दिल्‍ली की फ्लाइट लेकर आया था। यहां उसने NSA के ऑफिस का वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर इसे पाकिस्‍तानी हैंडलर को वॉट्सऐप के जरिए भेज दिया।

आतंकियों की हिट लिस्ट में हैं अजीत डोभाल

दरअसल पहले सर्जिकल स्‍ट्राइक्‍स और उसके बाद बालाकोट स्‍ट्राइक्‍स के चलते डोभाल पाकिस्‍तानी आतंकियों की हिटलिस्‍ट में हैं। हिदायत-उल्‍लाह-मलिक नाम के इस आतंकी के खिलाफ जम्‍मू के गंगयाल थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मलिक जैश के फ्रंट ग्रुप 'लश्‍कर-ए-मुस्‍तफा' का चीफ है। उसके पास से गिरफ्तारी के वक्‍त हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था।

कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है मलिक
पूछताछ में हिदायत ने यह भी बताया कि उसने 2019 में सांबा सेक्‍टर बार्डर इलाके का मुआयना भी किया था। तब उसके साथ समीर अ‍हमद डार भी था जिसे इसी साल 21 जनवरी को 2019 पुलवामा आतंकी हमले में संलिप्‍तता के लिए गिरफ्तार किया गया था।

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार, मलिक ने मई 2020 में आत्‍मघाती हमले के लिए हुंडई सैंट्रो कार उपलब्‍ध कराई थी। पूछताछ में यह भी कबूला कि उसने जैश के तीन और आतंकियों- इरफान ठोकर, उमर मुश्‍तका और रईस मुस्‍तफा के साथ मिलकर नवंबर 2020 में शोपियां में J&K बैंक की कैश वैन को लूटा था।

2020 में बनाया अपना संगठन

मलिक ने पाकिस्तान में अपने कॉन्‍टैक्‍ट्स ने नाम, कोडनेम और फोन नंबर्स भी बताए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मलिक ने पूछताछ में अपने बैकग्राउंड के बारे में विस्‍तार से बताया। वह 31 जुलाई 2019 को हिज्‍बुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था। उससे पहले, जैश के लिए ओवरग्राउंड वर्कर की तरह काम करता था। फरवरी 2020 में जैश का हिस्‍सा बना और उसी साल अगस्‍त में अपना संगठन बना लिया।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।