G-20 के चलते उत्तर रेलवे ने लिया फैसला, दिल्ली जाने वाली 200 से ज्यादा ट्रेनें निरस्त, सेंट्रल रेलवे ने भी बदले 8 ट्रेनों के टर्मिनल
Northern Railways decides to cancel 40 mail, Express trains from 9th September to 10th September.
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) September 3, 2023
Decision taken keeping in view security and other important arrangements for #G20 Summit in Delhi.#G20India @g20org @RailwayNorthern pic.twitter.com/7GIbZ21I8A
नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार ट्रेनें रद्द
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ नहीं होनी चाहिए। इसकी व्यवस्था भी कर ली गयी है। नई दिल्ली, निज़ामुद्दीन, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल पहुंचने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसमें प्रमुख ट्रेनें ताज एक्सप्रेस, भिवानी-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर स्पेशल, सिरसा तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, दिल्ली जंक्शन-गाजियाबाद स्पेशल, बुलंदशहर-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, पलवल-गाजियाबाद ईएमयू शामिल हैं। नई दिल्ली- गाजियाबाद स्पेशल, दिल्ली जंक्शन-सहारनपुर मेमू स्पेशल, कानपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस समेत ट्रेनें 9 और 10 सितंबर को रद्द कर दी गई हैं।
Keeping in view the security & other important arrangements for prestigious 'G20 Summit 2023' in Delhi Area, Railways have made 'Passenger Trains Handling Plan' as under. The passengers are requested to plan their journey accordingly.#G20Summit pic.twitter.com/VHl72baZsd
— Northern Railway (@RailwayNorthern) September 3, 2023
गाजियाबाद से दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित
जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले कुछ विदेशी मेहमानों के विमान भारतीय वायुसेना के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर उतरेंगे। इन मेहमानों को सड़क मार्ग से एलिवेटेड रोड, एक्सप्रेसवे होते हुए प्रगति मैदान दिल्ली ले जाया जाएगा। सड़क सुरक्षा के लिए करीब 1200 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। एयरबेस के अंदर की सुरक्षा भारतीय वायुसेना के हाथों में होगी। इस समिट के चलते यूपी गेट, तुलसी निकेतन, सीमापुरी, आनंद विहार और लोनी बॉर्डर से भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा। भारी वाहन भी हिंडन एयरबेस की ओर नहीं जा सकेंगे। केवल VVIP मूवमेंट के दौरान एलिवेटेड रोड और एक्सप्रेसवे पर सामान्य वाहन कुछ समय के लिए बंद रहेंगे।
दिल्ली क्षेत्र में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित #G20Summit 2023 कार्यक्रम के सुरक्षा प्रबंधों के मद्देनज़र रेल प्रशासन द्वारा पैसेंजर रेलगाड़ियों हेतु निम्नलिखित ट्रेन्स हैंडलिंग प्लान बनाया गया है। यात्रीगण कृपया तद्नुसार ट्रेन्स स्टेटस देखकर अपना रेलयात्रा कार्यक्रम प्लान करें। pic.twitter.com/QqsaRkjsC8
— Northern Railway (@RailwayNorthern) September 3, 2023
8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर ट्रेनों के रूट में बड़ा बदलाव किया गया है। 9 और 10 सितंबर को दिल्ली आने या जाने वाली करीब 120 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। दिल्ली से गाजियाबाद तक कुछ ट्रेनों का रुकने या शुरू होने का स्टेशन बदल दिया गया है। वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी इन दिनों गाजियाबाद तक संचालित होगी।