G-20 के चलते उत्तर रेलवे ने लिया फैसला, दिल्ली जाने वाली 200 से ज्यादा ट्रेनें निरस्त, सेंट्रल रेलवे ने भी बदले 8 ट्रेनों के टर्मिनल

G-20 Summit के लिए राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ नहीं होनी चाहिए। इसकी व्यवस्था भी कर ली गयी है।  नई दिल्ली, निज़ामुद्दीन, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल पहुंचने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
 | 
train
जी-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होगा. इसके चलते उत्तर रेलवे ने 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी हैं। जबकि उत्तर मध्य रेलवे ने 12 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. उत्तर मध्य रेलवे ने 8 ट्रेनों के टर्मिनल बदल दिए हैं। वहीं, उत्तर रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया है. या फिर उस ट्रेन का रूट बदल दिया गया है। READ ALSO:-G20 Summit के दौरान 3 दिन बंद रहेंगे दिल्ली के ये 39 मेट्रो स्टेशन,यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार ट्रेनें रद्द
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ नहीं होनी चाहिए। इसकी व्यवस्था भी कर ली गयी है। नई दिल्ली, निज़ामुद्दीन, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल पहुंचने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसमें प्रमुख ट्रेनें ताज एक्सप्रेस, भिवानी-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर स्पेशल, सिरसा तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, दिल्ली जंक्शन-गाजियाबाद स्पेशल, बुलंदशहर-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, पलवल-गाजियाबाद ईएमयू शामिल हैं। नई दिल्ली- गाजियाबाद स्पेशल, दिल्ली जंक्शन-सहारनपुर मेमू स्पेशल, कानपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस समेत ट्रेनें 9 और 10 सितंबर को रद्द कर दी गई हैं। 

 


गाजियाबाद से दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित
जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले कुछ विदेशी मेहमानों के विमान भारतीय वायुसेना के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर उतरेंगे। इन मेहमानों को सड़क मार्ग से एलिवेटेड रोड, एक्सप्रेसवे होते हुए प्रगति मैदान दिल्ली ले जाया जाएगा। सड़क सुरक्षा के लिए करीब 1200 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। एयरबेस के अंदर की सुरक्षा भारतीय वायुसेना के हाथों में होगी। इस समिट के चलते यूपी गेट, तुलसी निकेतन, सीमापुरी, आनंद विहार और लोनी बॉर्डर से भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा। भारी वाहन भी हिंडन एयरबेस की ओर नहीं जा सकेंगे। केवल VVIP मूवमेंट के दौरान एलिवेटेड रोड और एक्सप्रेसवे पर सामान्य वाहन कुछ समय के लिए बंद रहेंगे। 

8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर ट्रेनों के रूट में बड़ा बदलाव किया गया है। 9 और 10 सितंबर को दिल्ली आने या जाने वाली करीब 120 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। दिल्ली से गाजियाबाद तक कुछ ट्रेनों का रुकने या शुरू होने का स्टेशन बदल दिया गया है। वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी इन दिनों गाजियाबाद तक संचालित होगी।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।