एक महीने पहले ख़रीदा था Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर, कभी बैटरी की प्रॉब्लम, कभी नहीं होता था स्टार्ट, सर्विस न मिलने से दुखी युवक ने शोरूम में लगाई आग, देखें वीडियो
ओला स्कूटर बार-बार खराब हो रहा था और शोरूम वाले उसे ठीक नहीं कर रहे थे। परेशान ग्राहक ने शोरूम में पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी। इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ओला शोरूम धूं-धूं कर जल रहा है।
Sep 12, 2024, 02:00 IST
|
सोशल मीडिया पर लोग ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर हर रोज शिकायत करते हैं। कोई इसकी बैटरी से परेशान है तो कोई इसकी बिल्ड क्वालिटी से। ऐसे ही एक मामले में एक व्यक्ति ने अपने ओला स्कूटर में बार-बार आ रही खराबी से दुखी होकर कंपनी के शोरूम में आग लगा दी। इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ओला का शोरूम जल रहा है।READ ALSO:-मेरठ : पत्नी की मौत के बाद 9 साल की मासूम बेटी के साथ करता था गंदी हरकतें, बच्ची ने पुलिस को बताई पिता की करतूतें
युवक ने एक महीने पहले ही खरीदा था स्कूटर
जानकारी के मुताबिक, यह मामला कर्नाटक के कलबुर्गी का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां रहने वाले मोहम्मद नदीम नाम के युवक ने करीब एक महीने पहले ही करीब 1.4 लाख की कीमत का ओला स्कूटर खरीदा था। नदीम का आरोप है कि खरीदने के एक-दो दिन बाद ही स्कूटर में दिक्कतें आने लगीं। कभी इसकी बैटरी ठीक से काम नहीं करती थी तो कभी स्टार्ट ही नहीं होती थी।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला कर्नाटक के कलबुर्गी का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां रहने वाले मोहम्मद नदीम नाम के युवक ने करीब एक महीने पहले ही करीब 1.4 लाख की कीमत का ओला स्कूटर खरीदा था। नदीम का आरोप है कि खरीदने के एक-दो दिन बाद ही स्कूटर में दिक्कतें आने लगीं। कभी इसकी बैटरी ठीक से काम नहीं करती थी तो कभी स्टार्ट ही नहीं होती थी।
Karnataka: A customer set an Ola showroom in Kalaburagi on fire after facing issues with the ongoing service of his new bike.
— IANS (@ians_india) September 11, 2024
Following a verbal argument with the showroom owner yesterday evening, he set the showroom on fire. A case has been registered at Kalaburagi Chowk… pic.twitter.com/AItGyakP4f
कंप्लेंट के बाद भी शोरूम के कर्मचारियों ने नहीं सुनी
नदीम का दावा है कि वह कई बार कलबुर्गी में ओला के शोरूम गया। लेकिन हर बार शोरूम के कर्मचारियों ने उसे सिर्फ आश्वासन दिया लेकिन उसका स्कूटर ठीक नहीं किया गया। आरोप है कि कुछ दिन बाद शोरूम वालों ने ठीक से जवाब देना भी बिलकुल बंद कर दिया। एक लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने के बाद भी उसे खराब स्कूटर दिया गया, जिससे वह काफी परेशान था।
शोरूम में पेट्रोल डालकर आग लगाईं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 सितंबर को इन सब से परेशान होकर नदीम ने शोरूम में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस आग में शोरूम के छह दोपहिया वाहन और अन्य सामान जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि आग से करीब साढ़े आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर नदीम को गिरफ्तार कर लिया है। इस आगजनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 सितंबर को इन सब से परेशान होकर नदीम ने शोरूम में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस आग में शोरूम के छह दोपहिया वाहन और अन्य सामान जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि आग से करीब साढ़े आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर नदीम को गिरफ्तार कर लिया है। इस आगजनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।