नोटों की गड्डियों से भरी इस अलमारी में कोई 10-20 करोड़ रुपये नहीं, बल्कि मिले इतने करोड़ रुपये मिले, जानें

 यह  फोटो आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा लिया गया है। आयकर विभाग (Income Tax Raid) ने हैदराबाद में एक दवा कंपनी में 6 अक्टूबर को छापेमारी की।
 | 
a almera full of money
इन दिनों सोशल मीडिया पर नोटो की गडि्डयों से भरी एक अलमारी का फोटो वायरल हो रहा है। यह फोटो देख सभी के मन में सवाल आ रहा है कि यह आकिर किस के घर की अलमारी है। फोटो में आप देख सकते हैं कि अलमारी में 500 रुपये की नोटों की गडि्डयों को ठूंस-ठूंसकर भरा हुआ है। यह फोटो कहां कि है सब यह जानने को आतुर है। चलिए हम इस अलमारी के बारे में आपको बताते हैं।

 

दअरसर यह अलमारी का फोटो आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा लिया गया है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग (Income Tax Raid) ने हैदराबाद में एक दवा कंपनी में 6 अक्टूबर को छापेमारी की। यहां यह नोटो से भरी हुई अलमारी मिली। इस अलमारी में कोई 2-4 करोड़ रुपये नहीं थे। बल्कि पूरे 142 करोड़ रुपये की रकम भरी हुई थी।

 

 142.87 करोड़ रुपये भरे थे

आयकर विभाग द्वारा सार्वजनिक की गई जानकारी के अनुसार हैदराबाद में एक दवा कंपनी है। जिसका कारोबार पांच देशों से ज्यादा में फैला हुआ है। विभाग को जानकारी मिली थी कि कंपनी में बड़े स्तर पर गड़बड़ चल रही है। जिसके बाद कंपनी के हैदाराबाद स्थित ऑफिस पर छापेमारी शुरू की गई। जहां आयकर विभाग को यह नोटों से भरी हुई अलमारी मिली। विभाग के अनुसार जब अलमारी भरी रकम की गिनती की गई तो वह 142.87 करोड़ रुपये मिली। जिसका कंपनी के पास कोई हिसाब ही नहीं था। read also : सब-इंजीनियर का पत्र वायरल : लिखा- पिछले जन्म में ओवैसी मेरे मित्र नकुल थे, भागवत गीता पढ़ने को मुझे छुट्‌टी दे दो

 

आयेकर विभाग का दावा है कि कंपनी पर कुल 550 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह कंपनी फार्मास्युटिकल समूह मध्यवर्ती बनाने में शामिल है। नोटों से भरी अलमारी को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने खूब मजेदार कमेंट किए हैं।  यह भी पढ़ें - क्या और गहराएगा बिजली संकट, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने दिया जवाब। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।