Model Divya Murder Case : मोबाइल में अभिजीत के थे अश्लील वीडियो, मांग रहा था पासर्वड, नहीं दिए तो…मुख्य आरोपी ने बताई हत्या की असली वजह

गुरुग्राम में दिव्या पाहुजा हत्याकांड को लेकर एक बड़ा इनपुट सामने आया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिव्या के मोबाइल में आरोपी अभिजीत के कुछ अश्लील वीडियो थे। वह लगातार इन वीडियो को डिलीट करने का दबाव बना रहा था. इसी क्रम में अभिजीत ने तीन दिन पहले दिव्या का मोबाइल ले लिया, लेकिन जब उसने पासवर्ड नहीं बताया तो उसने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। 
 | 
GURUGRAM
गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड और पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या का आरोपी अभिजीत गुरुग्राम पुलिस की हिरासत में है। उन्होंने घटना से जुड़े कई राज खोले हैं। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह बात सामने आई है कि दिव्या की हत्या कुछ अश्लील वीडियो की वजह से की गई है।  पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिव्या हाल ही में अभिजीत के साथ घूमने गई थी। दिव्या ने छुपकर इसका वीडियो बना लिया था और इन वीडियो के आधार पर वह अभिजीत को ब्लैकमेल कर रही थी।READ ALSO:-मेरठ : शादी का कार्ड देने के बहाने BJP नेता के घर में घुसे 3 बदमाश, तमंचे की बट से घायल कर धमकी देते हुए हो गए फरार

 

जानकारी के मुताबिक, अब अभिजीत उन वीडियो को डिलीट करने का दबाव बना रहा था। इसी क्रम में अभिजीत ने दिव्या को किसी बहाने से अपने होटल में बुलाया, जहां उसने दिव्या को तीन दिनों तक रखा और उसका मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया और उससे पासवर्ड पूछने की कोशिश की। जब दिव्या ने आखिर तक पासवर्ड नहीं बताया तो अभिजीत और उसके साथियों ने दिव्या की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद अभिजीत ने दिव्या के शव को अपनी बीएमडब्ल्यू कार में लादा और अपने दो साथियों की मदद से ठिकाने लगा दिया। 

 


पुलिस के मुताबिक, दिव्या पाहुजा के पास अभिजीत सिंह की कुछ अश्लील तस्वीरें थीं, जिनसे वह अभिजीत को ब्लैकमेल करती थी। वह अक्सर अभिजीत सिंह से खर्च के लिए पैसे लेती थी और अब बड़ी रकम वसूलना चाहती थी। 

 
होटल स्टाफ के साथ कार में रखा शव
आरोपी अभिजीत ने बताया कि दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसने होटल में सफाई और रिसेप्शन का काम करने वाले हेमराज और ओम प्रकाश के साथ मिलकर उसके शव को अपनी बीएमडब्ल्यू कार में रखा था। 

 
इस काम को करने के लिए आरोपियों ने दोनों कर्मचारियों को करीब 10 लाख रुपये देने का लालच दिया था। इसके बाद आरोपी अभिजीत ने अपने दो अन्य साथियों को बुलाया और शव को ठिकाने लगाने के लिए उन्हें अपनी कार दी। पुलिस अब आरोपी के उन दोनों साथियों की तलाश कर रही है, जो शव को कार में रखकर ठिकाने लगाने के लिए ले गए थे। 

 

दिव्या ब्लैकमेल कर रही थी
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक दिव्या पाहुजा का मोबाइल भी अभी तक ट्रेस नहीं हो पाया है. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अभिजीत ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दिव्या ने उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें और वीडियो ले ली थीं और इसके आधार पर वह उसे काफी समय से ब्लैकमेल कर रही थी। अभिजीत ने उसे काफी पैसे दिए थे, लेकिन दिव्या की डिमांड कम नहीं हो रही थी। ऐसे में रविवार को अभिजीत ने पूरी तैयारी के साथ दिव्या को अपने होटल में बुलाया था। 

 

कौन थी मॉडल दिव्या?
गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली दिव्या पाहुजा ने छोटा-मोटा मॉडलिंग का काम भी किया। वह गुरुग्राम के गाडौली गांव निवासी गैंगस्टर संदीप गाडौली की कथित प्रेमिका थी। साल 2016 में गुरुग्राम पुलिस ने संदीप गाडोली का मुंबई में एनकाउंटर कर दिया था। हालांकि, इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए दिव्या पाहुजा और संदीप गाडोली की मां ने गुरुग्राम पुलिस के पांच कर्मचारियों के खिलाफ संदीप की हत्या का मामला दर्ज कराया था। 
HIRING
 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को थाना सेक्टर-14 पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल सिटी प्वाइंट में एक महिला की हत्या कर दी गई है। सेक्टर-14 थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि बलदेव नगर निवासी दिव्या की होटल में हत्या कर दी गई और शव को ठिकाने लगाने के लिए कहीं बाहर ले जाया गया। मृतक की बहन की शिकायत पर पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। 

 BD

पुलिस कार और मोबाइल की भी तलाश कर रही है
उस ने सोच लिया था कि या तो यह वीडियो दिव्या के मोबाइल से डिलीट हो जाएगा या फिर दिव्या खुद ही हमेशा के लिए रास्ते से हट जाएगी। उधर, पंजाब पुलिस ने मछुआरों और गोताखोरों की मदद से घग्गर नदी में दिव्या के शव की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस को दिव्या के शव की तलाश में जितनी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, उससे कहीं बड़ी चुनौती उसके मोबाइल फोन और बीएमडब्ल्यू कार की तलाश करना है।

 whatsapp gif

पंजाब में शव की तलाश कर रही गुरुग्राम पुलिस
पुलिस के मुताबिक दिव्या पाहुजा का शव अभी तक नहीं मिला है। शव की तलाश के लिए थाना पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीमों को लगाया गया है। साथ ही गिरफ्तार आरोपी अभिजीत, हेमराज और ओम प्रकाश से भी लगातार पूछताछ की जा रही है। इस दौरान मिले इनपुट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस की एक टीम पंजाब पहुंची है। आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उनके साथियों को दिव्या के शव को घग्गर नदी में ठिकाने लगाने के लिए भेजा गया था। पुलिस उस बीएमडब्ल्यू की लोकेशन का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है जिसमें दिव्या का शव होटल से ले जाया गया था।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।