हाईवे पर मोटरसाइकिल चलाने के दौरान सेल्फी लेना युवकों को पड़ा महंगा, एक की मौत, दूसरे के कटे दोनों पैर-देखें मौत का लाइव Video
महाराष्ट्र के बीड बाईपास रोड पर मोटरसाइकिल चलाते हुए सेल्फी लेना दो युवकों को महंगा पड़ गया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति को अपने दोनों पैर गंवाने पड़े।
Jul 7, 2024, 00:00 IST
|
महाराष्ट्र के बीड के बाईपास रोड पर मोटरसाइकिल चलाते हुए सेल्फी लेना दो युवकों को महंगा पड़ गया। इस हादसे में पीछे बैठे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक जो की बाइक चला रहा था को अपने दोनों पैर गंवाने पड़े। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।Read also:-होमगार्ड कर रहा था किसी का इंतजार, खड़े-खड़े मुंह के बल गिरा, फिर नहीं उठा और चली गई जान, होमगार्ड की मौत का लाइव वीडियो
Horrible #accident while riding a #reel, reported to have happened on Beed Bypass on #Dhule-#Solapur #Highway in #Maharashtra... #REEL #Instagram #Shorts #Solapur #maharasthtra #SocialMedia #Maharashtra #Watch #Help #Live #Trending #India #Help pic.twitter.com/TJY8d1x1o3
— 6 Block South Patel Nagar (NGO REGD)🇮🇳 (@NgoPatelNagar) July 6, 2024
पुलिस के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार दोपहर की है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें मोटरसाइकिल का चालक और पीछे बैठा व्यक्ति सेल्फी के लिए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान उनका वाहन सड़क पर लगे मेटल बैरियर से टकरा जाता है। अधिकारियों ने बताया, "पीछे बैठे अनिरुद्ध कलकुंबे (25) की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे मधु शेलके को अपने दोनों पैर गंवाने पड़े। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों बीड से तुलजापुर जा रहे थे।"
इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोगों का कहना है- न तो उन्होंने हेलमेट पहना है और न ही नियमों का पालन कर रहे हैं। अगर वे बाइक चलाते हुए सेल्फी ले रहे हैं तो ऐसी घटनाएं होना तय है। एक ने लिखा- रील लाइफ हमें निगल रही है, ऐसा लग रहा है जैसे लोग खुशी-खुशी आत्महत्या कर रहे हैं। एक अन्य ने लिखा-इसीलिए तो कहा जाता है कि गाड़ी छोटी हो या बड़ी, चालाक को कभी भी परेशान नहीं करना चाहिए।