आदिवासी मजदूर पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर चला बुलडोजर, आशियाने की बर्बादी देख रो पड़ी उसकी मां
आदिवासी मजदूर पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गई है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। प्रवेश के पिता का कहना है कि उसे बेघर न किया जाए। उनके बेटे को फंसाया गया है।
Updated: Jul 5, 2023, 16:18 IST
|
आदिवासी मजदूर पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गई है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। प्रवेश शुक्ला का घर बुलडोजर से गिराया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि प्रवेश शुल्का की मां घर टूटता देख फूट-फूटकर रो रही हैं। कुछ महिला सिपाही उन्हें संभालने की कोशिश कर रही हैं। READ ALSO:-कानून का राज सुशासन की पहली शर्त, उत्तर प्रदेश में अराजकता के लिए कोई जगह नहीं; बना सर्वोत्तम निवेश गंतव्य-सीएम योगी
आरोपी प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का पूर्व प्रतिनिधि है। उसके पिता रमाकांत शुक्ला किसान हैं। पूर्व में वह उपसरपंच रह चुके हैं आरोपी की तीन साल की बेटी है। आरोपी अपने पिता का इकलौता बेटा है और उसकी दो बहनें भी हैं। बुलडोजर कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर पर तहसीलदार सीधी, एसडीएम, एसडीओपी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं।
#WATCH | Sidhi viral video | Accused Pravesh Shukla's illegal encroachment being bulldozed by the Administration. He was arrested last night.#MadhyaPradesh pic.twitter.com/kBMUuLtrjK
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 5, 2023
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने एनएसए लगाने का आदेश दिया
बता दें कि प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक आदिवासी मजदूर पर पेशाब करते नजर आ रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद प्रवेश शुक्ला फरार हो गया। पुलिस ने उसे मंगलवार देर रात करीब दो बजे गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि प्रवेश शुक्ला बीजेपी कार्यकर्ता हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आरोपी कोई भी हो, उसे कड़ी सजा दी जाएगी. उन्होंने आरोपियों पर एनएसए लगाने का आदेश दिया है।
#WATCH | Sidhi viral video | Accused Pravesh Shukla's illegal encroachment being bulldozed by the Administration.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 5, 2023
HM Narottam Mishra had said that CM Shivraj Singh Chouhan has said that NSA will be registered against him.#MadhyaPradesh pic.twitter.com/PdW02UREzQ
वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी। प्रवेश शुक्ला के पिता रमाकांत शुक्ला का कहना है कि इस घटना से हम लोग काफी व्यथित हैं। ये वीडियो भी फर्जी है। ये साफ़ समझ में आता है। यह हमें फंसाने की साजिश है। हमारा लड़का ऐसा नहीं कर सकता। वह ऐसा घिनौना कृत्य नहीं कर सकता। बेटा 29 जून से लापता है।
#WATCH | Sidhi viral video: Madhya Pradesh police takes accused Pravesh Shukla into custody. Earlier a case was registered against him under sections 294,504 IPC and SC/ST Act. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/DY3hJCR64O
— ANI (@ANI) July 4, 2023
मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है- प्रवेश शुक्ला के पिता
रमाकांत शुक्ला ने कहा कि ये वीडियो अभी क्यों वायरल हुआ, पहले क्यों नहीं? इससे यह समझ आ रहा है कि उसे फंसाया जा रहा है। उन्होंने बताया था कि उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। कुछ लोग उस पर अत्याचार कर रहे हैं। उससे चार लाख रुपये की मांग की जा रही थी। उनका कहना है कि वीडियो की जांच होनी चाहिए। अगर इसमें सच्चाई है तो उसे फांसी दे दी जाए, लेकिन हमें बेघर नहीं किया जाए।' मुआवजा राशि से मकान का निर्माण कराया गया है। हम किसान लोग हैं हम पर दया करो।