39 रुपये सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, नए साल से पहले आम जनता को मिली बड़ी राहत,

क्रिसमस और नए साल के जश्न से पहले ही ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने बड़ी छूट दी है। कंपनी ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती की है। इन सिलेंडरों की कीमत 39 रुपये कम हो गई है। आइए जानते हैं आपके शहर में अब कितनी हो गई हैं कमर्शियल गैस की कीमतें...
 | 
Commercial LPG cylinder
नए साल से पहले आम जनता को बड़ा तोहफा मिला है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 39 रुपये की कटौती की गई है। दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की है। इन सिलेंडरों की कीमत में 39 रुपये की कटौती की गई है। इससे आम जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है। आइए जानते हैं आपके शहर में अब कितनी हो गई हैं कमर्शियल गैस की कीमतें...READ ALSO:-कोरोना वायरस : महाराष्ट्र में फिर पैर पसारने लगा कोरोना, एक दिन में 11 नए मामले; UP के नोएडा और लखनऊ लखनऊ में सामने आये मामले

 

आपको बता दें कि 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 39 रुपये कम होने के बाद आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। कीमत में कटौती के बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1757.50 रुपये, कोलकाता में 1869 रुपये, मुंबई में 1710 रुपये और चेन्नई में 1929.50 रुपये में मिलेगा। क्रिसमस और नए साल के जश्न से पहले ही ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने बड़ी छूट दी है।

 

वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो अगस्त से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर हैं, इसके रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को घरेलू सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम की गई थी। IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये है।

 whatsapp gif

इससे पहले 1 दिसंबर को कीमतों में बदलाव हुआ था
आपको बता दें कि इससे पहले 1 दिसंबर को 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया गया था. तब सिलेंडर की कीमत में 21 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, इससे पहले 16 नवंबर को कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 57 रुपये की कटौती की गई थी। पिछले कुछ समय से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में लगभग हर बार बदलाव देखने को मिल रहा है। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।