लोकसभा चुनाव में हारा शर्त तो मुंडवाया सिर, दोस्ती की मिसाल के चर्चे; वीडियो वायरल

राजस्थान में दो अलग-अलग समुदाय के दोस्तों ने लोकसभा चुनाव के नतीजों पर शर्त लगाई थी। शर्त हारने के बाद एक दोस्त ने अपने बाल मुंडवा लिए, जिसके बाद दोस्ती की खातिर शर्त जीतने वाले लड़के ने भी अपने बाल मुंडवा लिए। 
 | 
RAJ
लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों में भी खूब चर्चा रही। कई जगहों पर लोगों ने तरह-तरह के दांव लगाए, तो कहीं स्टांप पेपर पर दांव लगाए गए। ऐसी ही एक शर्त राजस्थान के एक लड़के ने लगाई। शर्त हारने के बाद यहां दोस्ती की एक अच्छी मिसाल देखने को मिली।Read also:-शामली : ग्राहक के चेहरे पर थूक लगा कर मसाज करता था नाई वीडियो हुआ वायरल-हरकत में आई पुलिस...

 

शर्त हारने के बाद उसने अपना सिर मुंडवा लिया
चुनावों में जाति को मुद्दा बनाया जाता है और जातिवाद के कारण तनाव की स्थिति पैदा होती है, लेकिन राजस्थान के दो दोस्तों ने एक ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। मामला राजस्थान के बाड़मेर लोकसभा का है। राजपूत और जाट समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दो दोस्तों ने अपने सिर मुंडवा लिए।

राजपूत समुदाय से ताल्लुक रखने वाले नकट सिंह नाम के एक लड़के ने कहा कि अगर रविंद्र सिंह भाटी हार गए तो वह अपना सिर मुंडवा लेगा। रविंद्र सिंह भाटी चुनाव हार गए। इसके बाद नकट सिंह ने अपने बाल कटवा लिए, लेकिन इसके बाद जाट समुदाय से निर्मल चौधरी नाम के एक लड़के ने भी अपने बाल कटवा लिए।

 KINATIC

इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान नकट सिंह नाम के लड़के ने अपने दोस्त निर्मल चौधरी से कहा था कि अगर रविंद्र सिंह भाटी चुनाव हार गए तो वो अपने बाल हटवा लेगा। बाल हटवाते वक्त नकट सिंह ने कहा कि वो अपनी बात पर कायम है और रविंद्र सिंह के लिए अपना गला काटने को तैयार है। ये तो सिर्फ बाल हैं।

 whatsapp gif

नकट सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद निर्मल चौधरी भी सामने आए और उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि मैं भी अपनी दोस्ती के लिए बाल हटवा रहा हूं। लोग जाट और राजपूतों के बीच झगड़े तो खूब देखते हैं लेकिन अब दोस्ती देखिए। दोस्ती के लिए बाल ही नहीं जान भी दे सकते हैं।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।